Advertisement
तनाव से मुक्ति का जरिया है हास्य कवि सम्मेलन
मोतिहारी : प्रभात खबर विराट हास्य कवि सम्मेलन में पूर्वी चंपारण का दूसरा पड़ाव मोतिहारी का नगर भवन मैदान में था़ सम्मेलन का उद्घाटन डीएम जितेंद्र श्रीवास्तव, परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश शिवगोपाल मिश्र, प्रभात खबर के यूनिट हेड निर्भय सिन्हा, कवि दिनेश बावरा, शशिकांत यादव व प्रतिभा शुक्ला आदि ने संयुक्त तनाव से मुक्ति […]
मोतिहारी : प्रभात खबर विराट हास्य कवि सम्मेलन में पूर्वी चंपारण का दूसरा पड़ाव मोतिहारी का नगर भवन मैदान में था़ सम्मेलन का उद्घाटन डीएम जितेंद्र श्रीवास्तव, परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश शिवगोपाल मिश्र, प्रभात खबर के यूनिट हेड निर्भय सिन्हा, कवि दिनेश बावरा, शशिकांत यादव व प्रतिभा शुक्ला आदि ने संयुक्त तनाव से मुक्ति
रूप से किया़ उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए डीएम श्री श्रीवास्तव ने ‘प्रभात खबर’ परिवार को इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि यह काफ ी बढ़िया कार्यक्रम है़ आज वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन है और इस दिन कवि सम्मेलन का आयोजन है़ मैं दुविधा में हूं कि ट्रेजरी जाऊं या कवि सम्मेलन में रहूं. कहा कि ‘प्रभात खबर’ उन्नति के रास्ते पर हमेशा अग्रसर रह़े परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश शिवगोपाल मिश्र ने कहा कि ‘प्रभात खबर’ का यह आयोजन लोगों को तनाव से मुक्ति दिलायेगा.
इसके लिए प्रभात खबर को धन्यवाद़ इस कार्यक्रम की जितनी भी प्रशंसा की जाये कम है़ उद्घाटन के बाद यूनिट हेड निर्भय सिन्हा ने डीएम को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया़ वहीं प्रधान न्यायाधीश शिवगोपाल मिश्र सहित कविगण, प्रायोजक डॉ संजीव कुमार, डॉ संतोष कुमार, फिनिक्स के निदेशक विकास कुमार, सदर एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार, अरेराज एसडीओ एसएस पांडेय, एमएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ उपेंद्र कुंअर को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया़ इसके बाद हंसी-ठहाकों का दौर शुरू हुआ़ राजेंद्र नगर भवन का मैदान तालियों की गड़गड़ाहट के बीच हंसी व ठहाकों का गवाह बना़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement