Advertisement
नगर भवन में हास्य कवि सम्मेलन आज
मोतिहारी : मंगलवार को हंसी-ठहाकों की महफि ल राजेंद्र नगर भवन में सजेगी. मौका होगा प्रभात खबर हास्य कवि सम्मेलन का़ पूर्व कार्यक्रम के अनुसार कवि सम्मेलन का आयोजन जिला स्कूल के मैदान में होना था, लेकिन मौसम की बेरुखी के कारण स्थान परिवर्तन कर नगर भवन में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा़ 31 […]
मोतिहारी : मंगलवार को हंसी-ठहाकों की महफि ल राजेंद्र नगर भवन में सजेगी. मौका होगा प्रभात खबर हास्य कवि सम्मेलन का़ पूर्व कार्यक्रम के अनुसार कवि सम्मेलन का आयोजन जिला स्कूल के मैदान में होना था, लेकिन मौसम की बेरुखी के कारण स्थान परिवर्तन कर नगर भवन में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा़ 31 मार्च मंगलवार को संध्या छह बजे से हास्य कवि सम्मेलन में हंसी-ठहाकों की महफि ल सजेगी़
हास्य कवि सम्मेलन में लाफ्टर चैनल के विजेता मुंबई के दिनेश बावरा, मध्य प्रदेश के शशिकांत यादव, अनिल तेजस, पूणो के दिलीप शर्मा, वाराणसी के डॉ अनिल चौबे व धवलपुर की प्रतिमा शुक्ला जैसे हास्य व्यंग के ख्याति प्राप्त कवि हास्य व्यंग्य की फुलझड़ी छोड़ेंग़े कवि सम्मेलन का उद्घाटन जिलाधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव करेंग़े विशिष्ठ अतिथि के रूप में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार, कमांडेट एसएसबी राकेश कुमार सिन्हा, एएसपी प्रमोद मंडल कार्यक्रम को प्रतिष्ठित करेंग़े वहीं अपर समाहर्ता भरत दूबे, उदय कृष्ण, डीडीसी अनिल चौधरी, डीइओ रामनंदन प्रसाद, सदर एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार, एसडीओ अरेराज एसएस पांडेय, डीएसपी मुख्यालय गौरीशंकर सिंह, डीएसपी अरेराज नुरूल हक आदि कार्यक्रम की शोभा बढ़ायेंग़े
कवि सम्मेलन में संस्कृति पब्लिक स्कूल बलहां मोड अरेराज, सरस्वती ट्रामा सेंटर व डेंटल सेंटर हास्पीटल चौक के डॉ संजीव कुमार व डा संतोष कुमार और कोचिंग के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित संस्था फि निक्स के निदेशक सुयश तिवारी व विकास कुमार का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त है़ वहीं सम्मेलन में सेंट्रल बैंक अरेराज, एसबीआइ अरेराज, शिक्षा विभाग मोतिहारी, प्रख्यात चिकित्सक व राजद के प्रदेश महासचिव डॉ शमीम अहमद, जीएआइटीआइ व नंबर 1 अमेरिकन इंग्लिश कोचिंग सेंटर, रेफ रल अस्पताल अरेराज व मानवाधिकार उल्लंघन नियंत्रण प्रकोष्ठ हमारे पार्टनर है़ं मंच संचालन एमएस कॉलेज के प्रो अरुण कुमार मिश्र करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement