Advertisement
इंजीनियर के साथ मारपीट मामले में प्राथमिकी
मोतिहारी : सेक्शन इंजीनियर रेल पथ जहागीर आलम को मिली हत्या की धमकी मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बापूधाम मोतिहारी रेल थाना में सेक्शन इंजीनियर के साथ मारपीट एवं जान से मारने की धमकी मामले में संवेदक संतोष कुमार के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज किया गया है. इसकी पुष्टि रेल थानाध्यक्ष राम ललित […]
मोतिहारी : सेक्शन इंजीनियर रेल पथ जहागीर आलम को मिली हत्या की धमकी मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बापूधाम मोतिहारी रेल थाना में सेक्शन इंजीनियर के साथ मारपीट एवं जान से मारने की धमकी मामले में संवेदक संतोष कुमार के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज किया गया है.
इसकी पुष्टि रेल थानाध्यक्ष राम ललित सिंह ने किया. उन्होंने बताया कि आवेदन में सेक्शन इंजीनियर श्री आलम ने रेल लाइन बदलने के कार्य में लगे संवेदक संतोष पर कार्य में मनमानी करने एवं रोकने पर मारपीट एवं जान मारने धमकी देने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि मारपीट की घटना में सेक्शन इंजीनियर को आंख पर गहरी चोट लगी है.
इसका खुलासा रेलवे चिकित्सक के मेडिकल जांच में हुआ है. इधर इस घटना को लेकर रेलवे कर्मचारियों में काफी आक्रोश है. घटना के कारण रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म एरिया में चल रहे कार्य भी शनिवार को प्रभावित रही. शुक्रवार को हुई इस घटना को लेकर रेलवे कर्मियों ने शनिवार को काम को ठप रखा. जानकार बताते है कि मामला धीरे-धीरे तुल पकड़ने लगा है. रेलवे कर्मचारी यूनियन भी मामले को गंभीरता से लिया है. इसीआरकेयू के मोतिहारी शाखा मंत्री दिलीप सिंह ने घटना पर विरोध जताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement