Advertisement
नाराज छात्रों ने जाम की सड़क
सुगौली : पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने और मध्याह्न् भोजन में गड़बड़ी सहित कई शिकायतों को लेकर करमवा मध्य विद्यालय के छात्रों ने रघुनाथपुर-सुगौली सड़क को चार घंटे से अधिक जाम कर दिया़ सड़क जाम की सूचना पर थाना प्रभारी श्याम नारायण प्रसाद व को-ऑर्डिनेटर राकेश कुमार विद्यालय पहुंच छात्रों की समस्या सुनी़ […]
सुगौली : पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने और मध्याह्न् भोजन में गड़बड़ी सहित कई शिकायतों को लेकर करमवा मध्य विद्यालय के छात्रों ने रघुनाथपुर-सुगौली सड़क को चार घंटे से अधिक जाम कर दिया़ सड़क जाम की सूचना पर थाना प्रभारी श्याम नारायण प्रसाद व को-ऑर्डिनेटर राकेश कुमार विद्यालय पहुंच छात्रों की समस्या सुनी़
समझा-बुझाकर जाम हटवाने का प्रयास किया पर छात्र नहीं माने और जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात कराने पर अड़े रह़े इस पर छात्रों की बात जिला शिक्षा पदाधिकारी से करायी गयी, जहां डीइओ ने बताया कि जिन विद्यालयों की छात्रवृत्ति व पोशाक राशि वितरित नहीं हो सकी है, उनका बिल ट्रेजरी में चला गया है़ शीघ्र राशि वितरित करा दी जायेगी़ तब जाकर छात्रों ने सड़क जाम हटाया़ वहीं बीइओ कुमारी जयश्री ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा समय पर डिमांड नहीं किया था.
इस कारण एचएम से दो बार स्पष्टीकरण पूछा जा चुका पर जवाब नहीं दिया गया है़ बीइओ ने बताया कि इसकी सूचना डीइओ कार्यालय को दी गयी है़ वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी रामनंदन प्रसाद ने बताया कि विद्यालय के एचएम व बीइओ के उदासीनता के कारण ससमय राशि का वितरण नहीं हो पाया है़ विद्यालय में राशि वितरण नहीं होने की जानकारी मिलने पर विद्यालय को राशि उपलब्ध करायी जा रही है़ शीघ्र वितरण होगा़ साथ ही एचएम व बीइओ से कारणपृच्छा की जायेगी व उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई होगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement