21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशि वितरण की मांग को ले स्कूल में तालाबंदी

सुगौली : प्रखंड के रघुनाथपुर मध्य विद्यालय में छात्रवृत्ति व पोशाक की राशि नहीं बंटने, शिक्षकों के नियमित समय पर नहीं आने, पढ़ाई नहीं कराने सहित कई समस्याओं को लेकर सोमवार को विद्यालय खुलते ही आक्रोशित छात्रों व अभिभावकों ने हंगामा किया़ विद्यालय में तालाबंदी कर जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रह़े छात्रों […]

सुगौली : प्रखंड के रघुनाथपुर मध्य विद्यालय में छात्रवृत्ति व पोशाक की राशि नहीं बंटने, शिक्षकों के नियमित समय पर नहीं आने, पढ़ाई नहीं कराने सहित कई समस्याओं को लेकर सोमवार को विद्यालय खुलते ही आक्रोशित छात्रों व अभिभावकों ने हंगामा किया़ विद्यालय में तालाबंदी कर जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रह़े छात्रों की शिकायत है कि विद्यालय परिसर से आम का पेड़ काट कर प्रधानाध्यापक सुमन कुमार द्वारा बेच दिया गया़ वहीं प्रधानाध्यापक अक्सर हाजिरी बनाकर गायब हो जाते हैं और दोपहर के बाद बहुत कम ही विद्यालय में पढ़ाई होती है़
विद्यालय में शिक्षकों के लिए अलग खाना बनाया जाता है, जबकि छात्रों के लिए बहुत ही घटिया खाना बनाया जाता है़ तालाबंदी कर रहे छात्र अजरुन कुमार, साजन रस्तोगी, महावीर राय, सद्दाम हुसैन, लालबाबू राम, कन्हैया कुमार, विजय कुमार, कृष्णा कुमार सहित ग्रामीण रामू पासवान, अशोक ओझा, नइमुद्दीन मियां, कृष्णा साह, राजकुमार, मनोज कुमार, जोखू पासवान सहित अन्य ने बताया कि जब तक विद्यालय की स्थिति ठीक नहीं हो जाती, तब तक विद्यालय में तालाबंदी रहेगी़ इधर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के हवाले से बीआरपी संजीव कुमार मिश्र ने बताया कि प्रखंड के आठ विद्यालयों के प्रधानाध्यापक द्वारा पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि की डिमांड सूची नहीं दी गयी थी, जिन पर विभागीय कार्रवाई हो रही है़
साथ ही इन विद्यालयों के लिए जिला से राशि की मांग कर दी गयी है़ एक सप्ताह के अंदर छात्रों के बीच राशि का वितरण कर दिया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें