30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो शातिर चोर धराये नकद व सामान जब्त

मोतिहारी : शहर के नकछेद टोला मुहल्ला से दो शातिर चोर पकड़े गये है़. उनके पास से डीएम के पेशकार मोहन कुमार सिन्हा के घर से चुराये गये दो लाख 1100 नकद के अलावे चोरी का दो लैपटॉप, एक कलर टीवी, चार घड़ी, मोबाइल, एचडीएफसी बैंक का एटीएम कार्ड, एक डीवीडी सहित ताला तोड़ने वाला […]

मोतिहारी : शहर के नकछेद टोला मुहल्ला से दो शातिर चोर पकड़े गये है़. उनके पास से डीएम के पेशकार मोहन कुमार सिन्हा के घर से चुराये गये दो लाख 1100 नकद के अलावे चोरी का दो लैपटॉप, एक कलर टीवी, चार घड़ी, मोबाइल, एचडीएफसी बैंक का एटीएम कार्ड, एक डीवीडी सहित ताला तोड़ने वाला औजार व एक डायगर बरामद हुआ है़
एसपी सुनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों चोर पिता व पुत्र है़.
चोरी का समान उनके घर से मिला है़ उन्होंने बताया कि दोनों ने 27 फरवरी को ठाकुरबाड़ी मुहल्ला में डीएम के पेशकार श्री सिंह के घर से तीन लाख कैश चुराया, उसके बाद छह मार्च को नकछेद टोला में इश्तेयाक अहमद के घर में घुस हजारों के कीमती कपड़ों पर हाथ साफ कर दिया़ घटना को अंजाम देकर भागते समय गृहस्वामी इश्तेयाक अहमद ने दोनों को पहचान लिया़
इसकी सूचना नगर पुलिस को दी, जिसके बाद नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार व नाका दो के प्रभारी नसीम अंसारी ने छापेमारी कर दोनों पिता व पुत्र को गिरफ्तार कर लिया़ उनके घर की तलाशी ली गयी, जहां से चोरी के लाखों सामान सहित कैश बरामद हुआ़ उन्होंने बताया कि पूछताछ में दोनों ने शहर सहित आसपास के इलाकों में दर्जन भर से अधिक चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है़ अपने साथियों का नाम भी बताया है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है़
इनकी हुई गिरफ्तारी
नकछेद टोला के मोहम्मद नसीर आलम व उसका पुत्र मोहम्मद एकराज को गिरफ्तार किया गया है़ दोनों के विरुद्घ गृहस्वामी श्री अहमद के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है़ दोनों ने अपने साथी बिट्ट व मुनाफ के नाम का भी खुलासा किया है़
ये सामान हुए बरामद
पेशकार के घर से चुराया गया दो लाख 11 सौ 10 रुपये नकद, इश्तेयाक अहमद के घर से चुरायी गयी साड़ी व कंबल के अलावे अन्य जगहों के गायब किये गये टीवी, लैपटॉप, डीवीडी, केवल वायर, एचडीएफसी बैंक का एटीएम, हथौड़ा, रेती, डायगर बरामद हुआ है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें