Advertisement
ट्रैक पर फंसा ट्रैक्टर, तीन घंटे तक बाधित रहा रेल परिचालन
सुगौली : सुगौली से मोतिहारी जानेवाले एनएच 28 से सटे गुमटी संख्या 175 पर ईख लदे ट्रैक्टर का एक्सल टूट जाने के कारण रेललाइन जाम हो गया. इस कारण करीब तीन घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा़ जानकारी के अनुसार, रविवार की आधी रात बाद करीब 3.45 सुबह में चीनी मिल जाने के क्रम में […]
सुगौली : सुगौली से मोतिहारी जानेवाले एनएच 28 से सटे गुमटी संख्या 175 पर ईख लदे ट्रैक्टर का एक्सल टूट जाने के कारण रेललाइन जाम हो गया. इस कारण करीब तीन घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा़
जानकारी के अनुसार, रविवार की आधी रात बाद करीब 3.45 सुबह में चीनी मिल जाने के क्रम में ईख लदी ट्रैक्टर का एक्सल टूट गया. इस कारण गोरखपुर-मुजफ्फ रपुर जानेवाली पैसेंजर ट्रेन सुबह के 6.20 तक स्टेशन पर खड़ी रही़ इसके अलावा रक्सौल-हाजीपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटे लेट रही़ 55210 गोरखपुर-सोनपुर और 12 घंटे लेट चल रही 55208 गोरखपुर-मुजफ्फ रपुर जानेवाली ट्रेन फंसी रही़ स्टेशन अधीक्षक विद्याकिशोर प्रसाद ने बताया कि ट्रैक जाम होने से रेलगाड़ियों का अवागमन करीब तीन घंटे तक बाधित रहा. इस कारण कई गाड़ियां फ ंसी रही़ रेलकर्मियों द्वारा ईख लदी ट्रैक्टर को हटाने के बाद रेल यातायात सामान्य हुआ़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement