29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिमांड होम के दो बंदी फरार

मोतिहारी : रिमांड होम मोतिहारी के दो बाल बंदी गार्ड को चकमा देकर गुरुवार को फरार हो गय़े एक सदर अस्पताल से तो दूसरा किशोर न्यायालय में उपस्थापना के दौरान भाग निकला़ इस संबंध में रिमांड होम के प्रभारी अधीक्षक विकास कुमार ने नगर थाना में आवेदन दिया है़ नगर के प्रभारी थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह […]

मोतिहारी : रिमांड होम मोतिहारी के दो बाल बंदी गार्ड को चकमा देकर गुरुवार को फरार हो गय़े एक सदर अस्पताल से तो दूसरा किशोर न्यायालय में उपस्थापना के दौरान भाग निकला़ इस संबंध में रिमांड होम के प्रभारी अधीक्षक विकास कुमार ने नगर थाना में आवेदन दिया है़
नगर के प्रभारी थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि फरार बाल कैदियों की खोज में छापेमारी की जा रही है़फरार बाल बंदी वैशाली ज्ेि के लालगंग थाना अंतर्गत रेपुआ गांव निवासी अनिल सिंह का पुत्र रोहित सिंह व हरसिद्घि के भादा गांव निवासी कवलजान अंसारी का पुत्र जलालुद्दीन अंसारी है़
रोहित अपहरण के आरोप में बगहा के चौतरवा थाना कांड संख्या 233/14 में रिमांड होम में बंद था, जबकि जलालुद्दीन अंसारी हरसिद्घि थाना कांड संख्या 58/14 में बंद था़ उसपर भी अपहरण का आरोप है़
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रोहित की तबीयत खराब होने की शिकायत पर गुरुवार को निजी गार्ड की अभिरक्षा में सदर अस्पताल लाया गया था़ वहीं जलालुद्दीन को भी एक दूसरे निजी गार्ड के अभिरक्षा में किशोर न्यायालय भेजा गया था़ दोनों बाल कैदी मौका का फायदा उठा गार्ड को चकमा देकर भाग निकल़े
यहां बताते चले कि दो सप्ताह पहले मोतिहारी रिमांड होम चालू हुआ है़ यहां बेतिया रिमांड होम के सभी बाल कैदियों को शिफ्ट किया गया है़ फिलहाल 60 बाल कैदी रिमांड होम में बंद है़
निजी गार्ड के जिम्मे रिमांड होम की सुरक्षा
रिमांड होम की सुरक्षा व्यवस्था काफी लचर है़ यहां बाल कैदियों की सुरक्षा दो निजी गार्ड के जिम्मे है़ उनपर निगरानी रखने व न्यायालय में उपस्थापना इन्हीं निजी गार्ड भरोसे है़ वहीं बाहरी सुरक्षा में बीएमपी के 1/4 के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है़
सूत्र बताते हैं कि रिमांड होम में बाल कैदी आये दिन हंगामा व मारपीट करते है, जिसके कारण हमेशा तनाव की स्थिति बनी रहती है़
मोतिहारी : जिले में पल्सर बाइक सवार झपटमार गिरोह के बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है़ उनके आतंक का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 20 दिनों के अंदर दिन दहाड़े झपटमारी की सात घटनाओं में 18 लाख से अधिक की लूट हो चुकी है़ इन सारी घटनाओं को अंजाम पल्सर बाइक पर सवार बदमाश दे रहे है़
अब आलम यह है कि बगल से अगर कोई पल्सर बाइक तेज रफ्तार से गुजर रही है तो लोग डर जा रहे है़ झपटमारी की सबसे अधिक घटनाएं शहर में हो रही है़ ये बदमाश महिलाओं को भी नहीं छोड़ रह़े महिलाओं को गहने पहन कर घर से निकला या फिर बैंक से पैसा निकाल सुरक्षित घर वापस आना भी मुश्किल हो गया है़ जिस तरह से गहने व पैसों की लगातार लूट हो रही है़ इससे ऐसा लग रहा है कि पुलिस बिल्कुल शिथिल हो चुकी है़ इस तरह की कुछ घटनाएं तो थाना के सामने हुई है़
हरसिद्घि में गुरुवार को स्कूल के लिपिक से छात्रवृत्ति के पांच लाख की लूट थाना से महज सौ गज की दूरी पर हुई, इससे पहले नगर थाना चौक पर एक बदमाशों ने पुलिस वाला बन कर एक शिक्षिका से सोने का कंगन छीन लिया था़ सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि बदमाश दिन दहाड़े घटनाओं को अंजाम दे रहे है, लेकिन पुलिस उनको पकड़ने के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा सकी़ इसी तरह से लूट व छीनतई की घटनाए होती रही तो एक दिन पुलिस को लोगों के गुस्सा का सामना करना पड़ेगा़
क्या कहते हैं एसपी
एसपी सुनील कुमार ने कहा कि बदमाशों को बहुत जल्द पकड़ लिया जायेगा़ इसके लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है़ पुलिस कार्रवाई कर रही है़ रिजल्ट बहुत जल्द सामने होगा़
झपटमार बदमाशों की खोज में आवासीय होटलों व लॉज में हुई सघन छापेमारी
मोतिहारी : हरसिद्घि थाना के सामने विद्यालय के लिपिक से पांच लाख की लूट के बाद एसपी सुनील कुमार ने गुरुवार की शाम घटना स्थल का जायजा लिया़ उन्होंने लूट के शिकार विद्यालय के लिपिक से पूछताछ की़ उनके बताये हुलिया के आधार पर एसपी ने थानाध्यक्ष को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया़ कहा कि हर हाल में बदमाशों की गिरफ्तारी होनी चाहिए़
वहीं सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र के आवासीय होटल व लॉज में छापेमारी करने का निर्देश दिया़ पुलिस को आशंका है कि कटिहार जिले के खोड़ा गांव के बदमाश ज्ेि में कैंप कर घटना को अंजाम देर रहे है़ एसपी के निर्देश के बाद नगर के प्रभारी थानाध्यक्ष व छतौनी इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने शहर के आवासीय होटलों व मोहल्लों के दर्जनों लॉज में गुरुवार की रात सघन छापेमारी की, लेकिन कोई उपलब्धि नहीं मिली़ यहां बताते चले कि झपटमार गिरोह के बदमाशों का आतंक काफी बढ़ गया है़ राह चलते लोगों से बैग व महिलाओं से आभूषण लूट की घटना को अंजाम दे रहे है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें