मोतिहारी : रामगढ़वा हिंदुस्तान लाइन होटल के संचालक शकील अहमद को अपराधियों ने महज 30 रुपये के लिए गोली मार हत्या कर दी़ उसकी हत्या करने वाले अपराधी मुख्य रुप से तस्कर हैं. रविवार की रात वीरगंज बाइपास पर चालक को तीन हजार रुपये का लालच देकर कंटेनर पर गांजा लोड किया था़
रामगढ़वा में खाना खाने के लिए लाइन होटल पर कंटेनर रूकवाया़ होटल संचालक ने खाना का बिल 280 रुपये मांगा, जबकि तीनों अपराधी उसे 250 रुपये दे रहे थ़े इसको लेकर उनके बीच झंझट हुआ़ होटल संचालक शकील व उसके भाइयों ने मिल कर 30 रुपये के लिए उनकी पिटाई कर दी, जिसके बाद दो अपराधी पैसा लाने के बहाने कंटेनर के पास गये और बैग से पिस्टल निकाल तीनों भाइयों को गोली मार कंटनेर पर बैठ फरार हो गय़े
इसका खुलासा गिरफ्तार कंटेनर चालक भीष्म यादव ने किया है़ उसने पुलिस को बताया है कि वैषाली लालगंज का मोहन सिंह पांडेय व रमेश यादव ने होटल संचालक को गोली मार थी़ उनके साथ नेपाल बिहटा का गुप्ता नामक व्यक्ति भी था, जो मुजफ्फरपुर में रह कर गांजा, चरस, ब्राउन सुगर जैसे नशीले पदार्थ की तस्करी करता है़ इस गिरोह का मेन लीडर गुप्ता है़ होटल संचालक 30 रुपये के लिए उसे ही पीट रहे थ़े
दो हजार दे भगा दिया था
होटल पर गोलीबारी कर भागने के बाद तीनों बदमाश कांटी में गांजा लेकर उतर गय़े तीन हजार रुपये भाड़ा के बदले चालक को सिर्फ दो हजार देकर भगा दिया़ चूंकि रामगढ़वा में हत्या हो गयी थी, चालक भी बिना कुछ कहे डर से दो हजार रुपये लेकर ही संतोष कर लिया़