19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मत्स्य उत्पादन में जिला बन रहा आत्मनिर्भर

मोतिहारी : मत्स्य उत्पादन में जिला आत्मनिर्भर बनने की राह पर चल पड़ा है़ मत्स्य जल क्षेत्र में बढ़ोतरी इसके प्रत्यक्ष उदाहरण है़. नये तालाब का निर्माण व पुराने जलाशयों का जीर्णोद्धार कर किसान वैज्ञानिक तकनीकी से मत्स्य पालन कर आर्थिक सबल बन रहे है़ं विभागीय आंकड़ों के मुताबिक पिछले पांच सालों में मत्स्य उत्पादन […]

मोतिहारी : मत्स्य उत्पादन में जिला आत्मनिर्भर बनने की राह पर चल पड़ा है़ मत्स्य जल क्षेत्र में बढ़ोतरी इसके प्रत्यक्ष उदाहरण है़. नये तालाब का निर्माण व पुराने जलाशयों का जीर्णोद्धार कर किसान वैज्ञानिक तकनीकी से मत्स्य पालन कर आर्थिक सबल बन रहे है़ं
विभागीय आंकड़ों के मुताबिक पिछले पांच सालों में मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में जिला ने काफ उन्नति की है़ इस क्षेत्र में नुकसान कम व अधिक मुनाफ ा हाने की संभावना को लेकर किसानों का रुझान भी बढ़ा है, जिससे किसानों में मत्स्यपालन की उत्सुकता जागृत हुई है, लेकिन मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में जिला की उन्नति में सरकारी योजनाओं की बड़ी भूमिका रही है़ नये तालाब निर्माण में विभागीय स्तर से प्रस्तावित सहयोग राशि व मत्स्य पालन योजना से मिलनेवाली लाभ ने किसानों को काफ ी मदद मिली है़ तकनीकी ज्ञान प्राप्त कर किसान मत्स्य उत्पादन कर आज लाखों में कमाई कर रहे है़ं
120 हेक्टेयर लक्ष्य
चालू वित्तीय वर्ष में जिले को 120 हेक्टेयर जल क्षेत्र में नये तालाब निर्माण का लक्ष्य मिला है, जबकि 50 हेक्टेयर जलक्षेत्र में पुराने तालाब के जीर्णोद्धार करने का टारगेट है़ इसके अलावे जिले में मत्स्य बीज हैचरी के लिए चार इकाई की स्थापना प्रस्तावित है़ जानकारी के अनुसार, नये तालाब निर्माण व जीर्णोद्धार के प्रस्तावित लक्ष्य से जिला कोसों दूर है़ जनवरी माह में सरकार से प्राप्त लक्ष्य को अब पूरा करने में विभागीय पदाधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं, लेकिन मत्स्य बीज हैचरी का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लियागया है़
तालाब निर्माण पर अनुदान
नये तालाब निर्माण पर विभाग द्वारा प्रस्तावित सहयोग राशि किसानों को मिलेगी़
प्रति हेक्टेयर नये तालाब निर्माण पर तीन लाख 88 हजार रुपया का अनुदान मिलेगा, जबकि पुराने तालाब के जीर्णोद्धार के लिए अनुदान का प्रावधान है़ तालाब किसान स्वयं भी बैंक के माध्यम से ऋण लेकर भी कर सकते है़ं
कर सकते हैं आवेदन
तालाब निर्माण व पुराने तालाब जीर्णोद्धार के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया चल रही है़ इच्छुक किसान संबंधित जिला मत्स्य विभाग से संपर्क कर आवेदन कर सकते है़ं आवेदन प्रपत्र में भरना है, जिसके साथ दो फ ोटो, भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र, लगान रसीद व नक्शा की छायाप्रति संलग्न करना है़
कहते हैं अधिकारी
तालाब निर्माण के इच्छुक किसान आवेदन कर सकते है़ं आवेदन प्रपत्र में भर कर करना है, जिसके साथ आवश्यक कागजात मतदाता पहचान पत्र के साथ संलग्न करना आवश्यक है़ आवेदन करनेवाले किसानों को योजना का हरसंभव लाभ मुहैया कराया जायेगा.
विनय कुमाऱ, जिला मत्स्य पदाधिकारी, पूर्वी चंपारण़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें