23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाकाकांड में तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ

छौड़ादानो : कुदरकट गांव स्थित कृषि फार्म में शनिवार की रात हुई भीषण डकैती को लेकर रविवार को पुलिस कप्तान के निर्देश के आलोक में अपराधियों के संभावित ठिकानों पर सघन छापेमारी की गयी. इस दौरान किसी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जितना थाना क्षेत्र में […]

छौड़ादानो : कुदरकट गांव स्थित कृषि फार्म में शनिवार की रात हुई भीषण डकैती को लेकर रविवार को पुलिस कप्तान के निर्देश के आलोक में अपराधियों के संभावित ठिकानों पर सघन छापेमारी की गयी.
इस दौरान किसी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जितना थाना क्षेत्र में नक्सली संगठन के कुछ लोग जितना थाना क्षेत्र के जीतपुर व लखौरा थाना क्षेत्र के पकही गांव में जमुनी नदी किनारे बैठक करने वाले हैं.
सूचना के आलोक में डीएसपी जितेंद्र पांडेय व सिकरहना डीएसपी उमेश प्रसाद चौर के नेतृत्व में पुलिस इंस्पेक्टर संतोष कुमार, छौड़ादानो थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक, दारोगा धनंजय राम, महुआवा थानाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह, जितना थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, लखौरा थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार व आदापुर थानाध्यक्ष विजय यादव द्वारा सघन छापेमारी अभियान चलाया गया, लेकिन अपराधी पुलिस के आने की भनक के साथ हीं भागने में कामयाब रहे. डीएसपी श्री पांडेय ने बताया कि इस दौरान एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं छौड़ादानो पुलिस द्वारा भी दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि शीघ्र हीं डकैती कांड का खुलासा कर लिया जायेगा.
डाकाकांड में प्राथमिकी
छौड़ादानो : प्रथम मुख्यमंत्री स्व कृष्ण सिंह के पौत्र रमेश शंकर सिन्हा उर्फ राजा बाबू ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है.
इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक ने बताया कि प्राप्त आवेदन में 3 लाख 55 हजार नगद, सोने की तीन अंगूठी, दो मोबइल, दो पीस कान की बाली, एक सोने का हार और चांदी का पान बट्टा लूट की बात कही गयी है. वहीं अभय सिंह के बयान पर एक दोनाली बंदूक व एक रिवॉल्वर लूट का मामला दर्ज किया गया है. श्री दीपक ने बताया कि इस संबंध में कांड संख्या 8/15 दर्ज किया गया है.
फार्म हाउस की बढ़ी सुरक्षा
छौड़ादानो : कृषि फार्म हाउस पर डकैती की घटना को लेकर सोमवार को सीआरपीएफ की बटालियन कंपनी कमांडर नंदलाल यादव के नेतृत्व मेंछौड़ादानो पहुंची.
इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र पांडेय ने बताया कि सीआरपीएफ के सहयोग से अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. वहीं कृषि फर्म को सुरक्षा को लेकर फार्म हाउस पर जिला पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. जिसकी मॉनीटरिंग पुलिस अधिकारी स्वयं कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें