30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृष्णा हत्याकांड: अपराधियों को मिली थी 50 हजार की सुपारी

मोतिहारी : छतौनी में बाइपास पर कृष्णा सिंह की गोली मार हत्या करने की पूरी प्लानिंग सेंट्रल जेल मोतिहारी में बनी थी़. इस साजिश में कुख्यात बबलू दूबे व राम सिंह शामिल था़ बबलू ने सुपारी लेकर अपने गुर्गो को कृष्णा सिंह की हत्या करने के लिए 50 हजार रुपये दिया था़ उसको हत्या की […]

मोतिहारी : छतौनी में बाइपास पर कृष्णा सिंह की गोली मार हत्या करने की पूरी प्लानिंग सेंट्रल जेल मोतिहारी में बनी थी़. इस साजिश में कुख्यात बबलू दूबे व राम सिंह शामिल था़
बबलू ने सुपारी लेकर अपने गुर्गो को कृष्णा सिंह की हत्या करने के लिए 50 हजार रुपये दिया था़ उसको हत्या की सुपारी देने वाला छोटाबरियारपुर का ब्रजेश मिश्र था़ कृष्णा की हत्या कल्याणपुर गरीबा गांव के भोला कुमार व शिकारगंज चमही के अभिषेक कुमार ने मिल कर की थी़ घटना का कारण प्रोपटी डिलिंग का विवाद था़ कृष्णा अपने बहनाई जितेंद्र सिंह के साथ मिल कर जमीन का कारोबार करता था़
बनकटवा की जमीन पर जितेंद्र व कृष्णा के साथ ब्रजेश मिश्र की अदावत चल रही थी़ कृष्णा दबंग व हठी था, उसकी बदौलत ही जितेंद्र सिंह जमीन का कारोबार शुरू किया था़ ब्रजेश ने सोचा कि कृष्णा को रास्ते से हटा कर जितेंद्र को कमजोर किया जा सकता है़ इसके लिए उसने हत्या की योजना बनायी़ जेल गेट पर जाकर बबलू दूबे से मिला़ हत्या के लिए उसने बबलू को मोटी रकम दी़ इस बात का खुलासा गिरफ्तार भोला व अभिषेक ने किया है़ हत्या के बाद अभिषेक ने 30 हजार रख कर भोला को 20 हजार हिस्सा दिया था़
हवाई अड्डा के मैदान में बना अंतिम प्लान
13 दिसंबर को दिन में ब्रजेश जेल गेट पहुंचा़ वहां राम सिंह ने भोला व अभिषेक को ब्रजेश के साथ लगा दिया़ तीनों पहले हवाई अड्डा के मैदान में पहुंच़े वहां हत्या का अंतिम प्लान बना़ ब्रजेश दोनों को लेकर बनकट गया़ वहां कृष्णा की पहचान करा खुद तय प्लान के अनुसार मोतिहारी से बाहर निकल गया़ देर शाम करीब सात बजे के आसपास बनकट से लौटते समय दोनों ने गोली मार कृष्णा की हत्या कर दी़
सिपाही की भूमिका संदिग्ध
कृष्णा सिंह की हत्या में सेंट्रल जेल के एक सिपाही की संदिग्ध भूमिका सामने आयी है़ पुलिस इसकी जांच कर रही है़ बताया जाता है कि सिपाही ने ही अभिषेक को अपने घर के बगल मे भाडा का मकान दिलाया था़ सिपाही का कुख्यात बबलू दूबे से बेहतर संबंध बताया जा रहा है़ बुधवार को पुलिस ने जब छापेमारी की तो अभिषेक के साथ उस मकान में पकड़ीदयाल से 10 रोज पूर्व अपहृत एक लड़की भी साथ में थी़ अभिषेक के पिता चिरैया मध्य विद्यालय में चपरासी के पद पर काम करते है़
आर्म्स एक्ट में हुई थी जेल
पुलिस के हत्थे चढ़े सातों अपराधियों में कल्याणपुर गरीबा गांव का भोला रिंग मास्टर है़ चारों अपराध की योजना उसी ने बनायी थी और अपने शार्गिदों के साथ मिल कर अंजाम भी दिया था़ सारी घटनाएं जेल में बंद बबलू के इशारे पर हुई थी़ एसपी ने बताया कि भोला कुमार आर्म्स एक्ट में पहले भी जेल जा चुका है़
अपराधियों पर दर्ज मामले
गिरफ्तार अपराधियों पर सात आपराधिक मामले विभिन्न थाने में दर्ज है़ एसपी सुनील कुमार ने बताया कि कल्याणपुर में किसान से तीन लाख की लूट में कांड संख्या 09/15, सीमेंट व्यवसायी से रंगदारी मांगने में कांड संख्या 239/14, बाइक चोरी में कांड संख्या 13/15 दर्ज है़ वहीं छतौनी में कृष्णा सिंह की हत्या को लेकर कांड संख्या 331/14, पीपराकोठी में पेट्रोल पंप लूटने में कांड संख्या 99/14,चिरैया में आर्म्स एक्ट में कांड संख्या 5/15 दर्ज है़
टीम को मिलेगा रिवॉर्ड
एसपी सुनील कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी में शामिल चकिया डीएसपी मुद्रिका प्रसाद, छतौनी इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, कल्याणपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर राय, केसरिया के अवधेश कुमार झा, डुमरियाघाट के मिथिलेश कुमार पांडेय, कोटवा के शंभु कुमार, चिरैया के सिकिंदर कुमार, पीपराकोठी के संजीव कुमार, पीपरा थाना के दारोगा संजीव कुमार, कल्याणपुर के मंजर आलम, पीपराकोठी के याकूब अली अंसारी व छतौनी के रणधीर कुमार को रिवॉर्ड दिया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें