हरसिद्धि. थाना क्षेत्र के माणिकपुर सरैया गांव में सोमवार को बच्चों के विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट हुई थी. मारपीट में गंभीर रुप से घायल फुलेना दास (54) को पटना रेफर किया गया था.
जहां इलाज के क्रम में मंगलवार को उसकी मौत हो गई. थाना को आवेदन देकर सुनर पति देवी ने गुड्डपुर निवासी रवि दास मानिकपुर सरैया निवासी अनुप कुमार दास, राजेंद्र दास, शंभु दास राजेश्वर दास, नीतेश दास, शिशिर दास पर प्राथमिकी दर्ज कराया था.
प्राथमिकी में बताया गया है कि बच्चों के विवाद को लेकर सभी आरोपित लाठी- डंडा व लोहे के रॉड लेकर उसके दरवाजे पर आये व गाली-गलौज करने लगे, जिसका विरोध करने उसके जेठ फुलेना दास व उससे मारपीट की गयी. मारपीट के क्रम में अनुप कुमार दास व राजेंद्र दास ने रॉड से फुलेना पर वार किया. वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गये. इसके बाद आरोपित घर में घुस आभूषण व रखा हुआ रुपया लेकर भाग निकले. पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट की घटना में सात लोगों को प्राथमिक अभियुक्त बनाया गया है. शव के आने के बाद 302 में कार्रवाई की जायेगी.