Advertisement
गोली मारने के बाद पूछा था नाम व पता
मोतिहारी : पताही के गम्हरिया गांव में गत शनिवार कोअपराधियों की गोली से घायल शैलेंद्र ठाकुर बेंगलुरु में कारपेंटर का काम करता है़. कुछ माह पहले बेंगलुरु से घर आया था़. पिता नागेंद्र ठाकुर के साथ खेती में हाथ बटाने के लिए रुका था़ उसने बताया कि दवा लेकर बाइक से घर लौटते समय बीच […]
मोतिहारी : पताही के गम्हरिया गांव में गत शनिवार कोअपराधियों की गोली से घायल शैलेंद्र ठाकुर बेंगलुरु में कारपेंटर का काम करता है़. कुछ माह पहले बेंगलुरु से घर आया था़.
पिता नागेंद्र ठाकुर के साथ खेती में हाथ बटाने के लिए रुका था़ उसने बताया कि दवा लेकर बाइक से घर लौटते समय बीच रास्ते में अपराधियों ने बगल में बाइक सटा कर उस पर दो गोली चलायी़ एक गोली उसके बाइक पर व दूसरी गोली दाहिने हाथ में लगी़ उसके साथ भतीजा मनीष भी बाइक पर बैठा था़. गोली लगने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गयी़ दोनों चाचा, भतीजा बाइक लेकर गिर पडे.
उनके गिरने पर बाइक सवार अपराधी पहुंचे ओर शैलेंद्र से नाम व पता पूछा़ जब शैलेंद्र ने गोली मारने का कारण पूछा तो अपराधियों ने कहा कि चुपचाप भाग जाओ, वरना सिर में गोली मार देंग़े इतना कहने के बाद बाइक सवार अपराधी गम्हरिया गांव की तरफ फरार हो गय़े
धमकाते रहे अपराधी
शैलेंद्र ने बताया कि गोली मारने के बाद अपराधी चार-पांच मिनट तर रुके रह़े वह चिखता रहा, अपराधी उसे मुंह बंद रखने के लिए धमकाते रहे, लेकिन इस बीच एक भी ग्रामीण उसे बचाने के लिए नहीं दौडे. उसने कहा कि अगर ग्रामीण सहयोग करते तो बाइक सवार अपराधी पकड़े जात़े
मजदूरों से की थी बात
घटना को अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों ने कुछ दूरी पर अपनी बाइक रोकी़ वहां पर तीन-चार मजदूर बालू काट रहे थ़े अपराधियों ने मजूदरों से कुछ बातें की, उसके बाद हाथ में हथियार लहराते हुए फरार हो गय़े शैलेंद्र के अनुसार, वह अपराधियों को नहीं पहचान सका, चेहरा देखने पर पहचानने का दावा किया है़
नहीं है किसी से दुश्मनी
शैलेंद्र ने बताया कि उसके परिवार से आज तक किसी की अदावत नहीं है़ उसके पिता गांव में रह कर खेतीबारी करते है़. गांव के किसी भी व्यक्ति से न तो उसके पिता से कभी झंझट हुआ है, नहीं परिवार के किसी भी सदस्य को किसी से दुश्मनी है़ ऐसे में अपराधियों द्वारा उसपर गोली चलाने के पीछे क्या मकसद है, इस तरह के सवाल को लेकर शैलेंद्र व उसके परिजन काफी परेशान हैं.
वहीं थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि हमलावरों की पहचान कर ली गयी है, उनकी गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल क्षेत्र सहित शिवहर जिला के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जारी है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement