19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपप्रमुख की जांघ से नहीं निकली गोली

-डॉक्टरों ने अजीज बिहारी को पटना किया रेफर -घायल रिक्शाचालक की हालत में हो रहा सुधार मोतिहारीः शहर के जानपुल चौक के पास मंगलवार की देर शाम अपराधियों की गोली से घायल बंजरिया के उपप्रमुख अजीज बिहारी को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. उनके जंघा में गोली फंसी हुई थी. […]

-डॉक्टरों ने अजीज बिहारी को पटना किया रेफर

-घायल रिक्शाचालक की हालत में हो रहा सुधार

मोतिहारीः शहर के जानपुल चौक के पास मंगलवार की देर शाम अपराधियों की गोली से घायल बंजरिया के उपप्रमुख अजीज बिहारी को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. उनके जंघा में गोली फंसी हुई थी. काफी प्रयास के पास भी गोली नहीं निकला. इसके बाद रहमानिया नर्सिग होम के चिकित्सकों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया. इधर घायल रिक्शा चालक शहीद मियां नर्सिग होम में ही भरती है. उसकी स्थिति पहले से बेहतर बतायी जा रही है.

इस मामले में घायल उपप्रमुख या रिक्शा चालक का अब तक बयान दर्ज नहीं हो सका है. पुलिस खुद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है. गौरतलब है कि जानपुल-कोल्हुअरवा मुख्य पथ पर मंगलवार की शाम को बाइक में रिक्शा सटने के बाद बाइक पर सवार युवक रिक्शा चालक व उसपर सवार महिला के साथ मारपीट करने लगे. यह देख स्थानीय लोग के साथ उपप्रमुख भी बीच-बचाव करने पहुंचे. बाइक सवार युवकों ने अपने आपको घिरता हुआ देख पिस्टल निकाल फायरिंग शुरू कर दी. इसमें एक गोली उपप्रमुख के पैर व दूसरी गोली रिक्शा चालक को लगी.

घटनास्थल से मिला जिंदा कारतूस व खोखा

जानपुल-कोल्हुअरवा मुख्य पथ पर बंजरिया के उपप्रमुख अजीज बिहारी व रिक्शा चालक शहीद मियां पर अपराधियों ने 7.2 बोर के पिस्टल से गोली चलायी थी. उस जगह पर अपराधियों द्वारा लगभग छह राउंड फायरिंग की बात सामने आयी है. पुलिस ने बुधवार की सुबह घटना स्थल का निरीक्षण किया, जहां से 7.2 बोर का एक जिंदा कारतूस, एक बुलेट व दो खोखा बरामद हुआ है. नगर इंस्पेक्टर प्रियरंजन ने बताया कि घटना स्थल से बरामद जिंदा कारतूस, खोखा व बुलेट को वरीय पदाधिकारियों से आदेश लेकर जांच के लिए एफएसएल भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की सुक्ष्मता से जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें