28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

178 के नाम पर उठा फसल बीमा फसल बीमा घोटाले की तीसरी किस्त

मोतिहारी : पताही के महमदावली पैक्स में करोड़ों के घोटाला का परत-दर-परत खुलासा हो रहा है. वर्ष 2008 में 213 किसानों के नाम पर करोड़ों की फसल बीमा राशि का उठाया हुआ है, जबकि इनमें 178 किसानों के पास जमीन भी नहीं है. अब सवाल यह है कि जब किसानों के पास जमीन नहीं थी […]

मोतिहारी : पताही के महमदावली पैक्स में करोड़ों के घोटाला का परत-दर-परत खुलासा हो रहा है. वर्ष 2008 में 213 किसानों के नाम पर करोड़ों की फसल बीमा राशि का उठाया हुआ है, जबकि इनमें 178 किसानों के पास जमीन भी नहीं है. अब सवाल यह है कि जब किसानों के पास जमीन नहीं थी तो फसल का बीमा कैसे हुआ.

पुलिस की जांच रिपोर्ट बता रहा है कि किसानों के नाम पर फर्जी एलपीसी बना फसल का बीमा कराया गया, उसके बाद फर्जी ढंग से फसल क्षति दिखा बीमा राशि का उठाव किया गया. घोटाले की एफआइआर दर्ज होने के बाद पकड़ीदयाल एएसपी विजय कुमार ने जांच की तो पता चला कि घोटाले की जड़ काफी गहरी है. पकड़ीदयाल के सहकारिता बैंक के अधिकारी से लेकर महमदावली पैक्स अध्यक्ष व उनके करीबी लोग घोटाले के आकलन में डूबे हैं, उनकी मिली भगत से वर्ष 2008 में फसल बीमा की करीब एक करोड़ 20 लाख 53 हजार की राशि का गबन किया गया है. इधर पैक्स अध्यक्ष चंद्रकिशोर सिंह के भाई अमर किशोर कुमार के बयान से भी घोटाले की बू आ रही है.
अमर किशोर के पास तीन बीघा जमीन है,जबकि इनके नाम पर 24.5 हेक्टेयर जमीन का फसल बीमा हुआ और इन्होंने राशि का उठाव भी किया. अमर किशोर ने एएसपी को दिये बयान में इस बात को खुद स्वीकार किया है, जिसके बाद उनको घोटाले में शामिल होने के आरोप में अप्राथमिक अभियुक्त बनाया गया है.
भाई को तीन बीघा, बीमा हुआ 24 हेक्टेयर का
पैक्स अध्यक्ष चंद्रकिशोर सिंह के भाई अमर किशोर कुमार से एएसपी ने पूछताछ के बाद उसका बयान कलमबद्ध किया. अमर किशोर ने एएसपी को बताया है कि उसके पास तीन-चार बीघा जमीन है. इस पर एएसपी ने उससे पूछा कि जब आपके पास तीन-चार बीघा जमीन है तो अपने पत्नी व दो पुत्र के नाम पर 24.5 हेक्टेयर जमीन पर फसल बीमा की राशि कैसे निकाल ली. इस सवाल पर उसने अपना मुंह बंद रखा और संतोषजनक जवाब नहीं दी.
इन भूमिहीनों के नाम पर उठी बीमा राशि
बृजकिशोर सिंह,जितेंद्र सिंह, प्रेमा देवी, मीरा देवी, रामेश्वर सिंह, बेबी देवी, राजू कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, उर्मिला देवी, शिवकली देवी, हरिनारायण सिंह, राहुल कुमार, मंजु देवी (डुमरीबैजु), बड़का बलुआ के उपेंद्र कुमार, बबली सिंह, नीतू कुमारी महमदा की गायत्री देवी व शिवनारायण कुंवर, डुमरीगोविंद के धीरेंद्र कुंवर,नीतू देवी, नीलम देवी,मदन सिंह, कृष्णा देवी, रामनिवास सिंह, चंद्रादेवी दास, अशोक सिंह, रेणु देवी, सावित्री देवी, महमदा के प्रेमा देवी, उर्मिला देवी,
राधेश्याम कुंवर, सरोज देवी, मंजू देवी, विश्वनाथ सिंह, अमित कुमार, रितेश कुमार सहित अन्य भूमिहीन किसानों के नाम पर फसल बीमा की राशि का उठाव किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें