19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वांछित महेश पासवान घायल

कई डकैती कांडों में थी पुलिस को तलाश पुलिस ने मधुबन पीएचसी में कराया भर्ती पुलिस मामले की जांच में जुटी मधुबन : कई डकैती कांडों में वांछित लोहरगांवा गांव का महेश पासवान रविवार की शाम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी तलाश चार वर्षों से मधुबन थाने दर्ज तीन डकैती कांडों में कर […]

कई डकैती कांडों में थी पुलिस को तलाश

पुलिस ने मधुबन पीएचसी में कराया भर्ती
पुलिस मामले की जांच में जुटी
मधुबन : कई डकैती कांडों में वांछित लोहरगांवा गांव का महेश पासवान रविवार की शाम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी तलाश चार वर्षों से मधुबन थाने दर्ज तीन डकैती कांडों में कर रही थी.
सूचना पर पुलिस घायल वांछित महेश को पुलिस घायल अवस्था में मधुबन-चकिया पथ स्थित जोगौलिया कोठी से मधुबन पीएचसी में भरती कराया, जिसका एक पैर टूट गया था, जिसे एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया.
वर्ष 2013 में हुई डकैती की घटना में तलाश रही थी पुलिस : थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि आठ सितंबर को जोगौलिया कोठी के चंदन सिंह, छह दिसंबर को बारामंगरु के मिथिलेश तिवारी व रत्नेश तिवारी के घर डाका व 21 दिसंबर को खोदातपुर गांव के सूर्य भूषण शर्मा के घर हुई भीषण डकैती की घटना में वांछित रहा है, जिसको लेकर तीनों मामलों में कांड संख्या 168/13,197/13 व 205/13 दर्ज है. उक्त.
मामलों में पूर्व में गिरफ्तार अपराधियों ने महेश घटनाओं में शामिल होने का खुलासा किया था. इसके अलावे पुलिस अन्य थानों से भी महेश के अपराधिक इतिहास को खंगालने में जुट गयी है.
घर आने के दौरान टेंपों की ठोकर से हुआ जख्मी
वांछित महेश अपनी बाइक से मुजफ्फरपुर जिले के बिरहिमा गांव से अपने घर लोहरगांवा आ रहा था. इसी दौरान जोगौलिया कोठी के पास टेम्पो से बाईक की भीड़ंत में जख्मी हो गया. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।एएसआई एसएन सिंह ने दलबल के साथ पहुंच कर घायल अवस्था में पीएचसी में भरती कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें