24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे को एक करोड़ रुपये का नुकसान

रक्सौल : बाढ़ के कारण रेलवे ट्रैक व पुल को हुए नुकसान के बाद अब तक रक्सौल से ट्रेन सेवाएं नियमित नहीं हो सकी है. 13 अगस्त के बाद से रक्सौल से सीतामढ़ी तथा रक्सौल से सुगौली-बेतिया-नरकटियागंज-गोरखपुर रूट पर ट्रेनों का परिचालन बंद है. इससे रेलवे को यात्री भाड़ा के साथ-साथ माल ढुलाई में भी […]

रक्सौल : बाढ़ के कारण रेलवे ट्रैक व पुल को हुए नुकसान के बाद अब तक रक्सौल से ट्रेन सेवाएं नियमित नहीं हो सकी है. 13 अगस्त के बाद से रक्सौल से सीतामढ़ी तथा रक्सौल से सुगौली-बेतिया-नरकटियागंज-गोरखपुर रूट पर ट्रेनों का परिचालन बंद है. इससे रेलवे को यात्री भाड़ा के साथ-साथ माल ढुलाई में भी काफी ज्यादा राजस्व का नुकसान हो रहा है. एक आंकड़े के मुताबिक रक्सौल रेलवे स्टेशन से औसतन नियमित दिनों में आरक्षण एवं अनारक्षित टिकटों से करीब चार लाख रुपये की आय होती है.

13 अगस्त के बाद से राजस्व का ग्राफ पूरी तरह से गिर गया है. 4 लाख की जगह 1 लाख पर आकर सिमट गयी है. रक्सौल से नियमित चलने वाली दो लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों में एक सत्याग्रह एक्सप्रेस उसी दिन से रद्द चल रही है. इसी प्रकार रक्सौल से दरभंगा होकर चलने वाली सभी ट्रेनों का परिचालन बंद है. जिसमें रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस, रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस, रक्सौल-लोकमान्य तिलक मुंबई कर्मभूमि एक्सप्रेस, कटरा-कामख्या एक्सप्रेस शामिल है.

वहीं चार की जगह में मात्र दो सवारी गाड़ी इस रूट पर रक्सौल से लेकर कुंडवाचैनपुर के बीच चलायी जा रही है. बैरगनिया से पहले व बैरगनिया के बाद रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण रक्सौल से सीतामढ़ी व दरभंगा का संपर्क पूरी तरह से कटा हुआ है. इन सब के कारण केवल रक्सौल रेलवे स्टेशन से रेलवे को करोड़ों का नुकसान हुआ है.

इधर, रक्सौल से दरभंगा के बीच परिचालन में अभी एक माह से अधिक का समय लगने की संभावना है. रेलवे सूत्र के अनुसार सेक्शन के बैरगनिया रेलवे स्टेशन पर काफी नुकसान हुआ है. बैरगिनया से सीतामढ़ी की तरफ तथा बैरगनिया से रक्सौल की तरफ रेल ट्रैक क्षतिग्रस्त है. जिसमें अभी केवल बैरगनिया से रक्सौल की ओर काम हो रहा है. अभी तक बैरगनिया से ढांग स्टेशन के बीच क्षतिग्रस्त रेलवे पुल पर काम भी शुरू नहीं हो सका है. ऐसे में दशहरा पर्व के दौरान लोगों को परेशानी हो सकती है. वहीं 13 अगस्त के बाद से ही रक्सौल से सुगौली होकर नरकटियागंज रूट पर परिचालन बंद है. वैसे उम्मीद की जा रही है कि गोरखपुर रूट पर एक सप्ताह के अंदर परिचालन शुरू हो जायेगा.
रोजाना टिकट बुकिंग से रक्सौल में करीब चार लाख रुपये आते थे. लेकिन ट्रेन बंद होने के बाद राजस्व में कमी आयी है.
बीके सिंह, वाणिज्य अधीक्षक, पूमरे, रक्सौल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें