24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरनवाघाट के पास सड़क 100 फुट धंसी

मोतिहारी : बाढ़ का पानी कम होने के साथ अब पुल के संपर्क पथ व सड़कों का धंसना शुरू हो गया है. पकड़ीदयाल के नरहरपकड़ी पुल संपर्क पथ धंसने के बाद शुक्रवार की अहले सुबह मोतिहारी-छौड़ादानो पथ में गुलरिया के पास सड़क पूरी तरह धंस गयी है, जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया. यह धंसान […]

मोतिहारी : बाढ़ का पानी कम होने के साथ अब पुल के संपर्क पथ व सड़कों का धंसना शुरू हो गया है. पकड़ीदयाल के नरहरपकड़ी पुल संपर्क पथ धंसने के बाद शुक्रवार की अहले सुबह मोतिहारी-छौड़ादानो पथ में गुलरिया के पास सड़क पूरी तरह धंस गयी है, जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया. यह धंसान नेपाल से निकलनेवाली

बरनवाघाट के पास
तियर नदी के किनारे हुई, जहां से नदी मुड़ कर बरनवाघाट पुल के पास बूढ़ी गंडक में मिलती है. लोगों का कहना था कि तियर नदी उक्त धंसान के पास ही सड़क से सट कर मुड़ती है. लेकिन, बांध सुरक्षा विभाग द्वारा सुरक्षात्मक कोई कार्रवाई नहीं की गयी थी, जिसके कारण सड़क 100 फुट के अधिक में धंस गया. सड़क धंसने के कारण छौड़ादानो, आदापुर, बनकटवा, लखौरा, नेपाल कलेया आदि से मोतिहारी का संपर्क पूरे दिन भंग रहा. इसके कारण लाखों रुपये का व्यवसाय भी प्रभावित हुआ.
आम लोगों के साथ मोतिहारी आनेवाले मरीज व स्कूली बच्चे मोतिहारी नहीं आ पाये. घटना की सूचना पर मोतिहारी सीओ चौधरी बसंत सिंह, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता श्री सुमन, प्रमुख दुर्गावती देवी आदि ने पहुंच कर तत्काल बैरिकेटिंग की और वरीय अधिकारियों को सूचना दी. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ लगी रही. जानकारों का कहना है कि नदी में पानी घटने के बाद किनारे की मिट्टी नीचे की ओर धंसती है. यही कारण है तियर नदी में पानी घटने के साथ सड़क धंस गयी.
इन क्षेत्रों का हुआ आवागमन बाधित
गुलरिया टोला में सड़क धंसने के कारण लखौरा बाजार, सीमावर्ती छौड़ादानों, बनकटवा, आदापुर, इनरवा, फुलवार, निमोइया, जुआफर, भथनहिया, पकड़िया, मजिरवा आदि क्षेत्रों का संपर्क मोतिहारी से कट गया. ऐसे में लोगों को चिरैया घोड़ासहन होकर या आदापुर रक्सौल होकर मोतिहारी आना पड़ा.
क्या कहते हैं अधिकारी
मोतिहारी-छौड़ादानो पथ पीडब्ल्यूडी विभाग के अधीन है, जिसको ले कार्यपालक अभियंता श्री सुमन ने बताया कि आठ घंटे तक आवागमन ठप रहा, जिसे राबिश व ईंट के टुकड़े के माध्यम से डायवर्सन बना तत्काल चालू कर दिया गया है. इस पर हल्के वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें