मोतिहारी : शहर के मीना बाजार मेन रोड में चोरों ने मुन्ना इलेक्ट्रीक एंड इलेक्ट्रानिक्स दुकान का ताला तोड़ भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने दुकान से लाखों की सम्पत्ति गायब कर दी. उक्त दुकान कोल्हुअरवा मोहल्ला के मुन्ना कुमार मिश्रा की है. घटना गुरूवात की बतायी जा रही है. घटना को लेकर व्यवसायी मुन्ना ने नगर थाना में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि गुरूवार की रात करीब नौ बजे दुकान बंद कर घर चला गया. सुबह सूचना मिली कि दुकान का ताला टुटा हुआ है.
दुकान पर पहुंचा तो शटर का तीन ताला टुटा हुआ था. अंदर सारा समान बिखरा पड़ा था. उन्होंने बताया कि दुकान से करीब 12 सौ पीस मोबाइल के अलावे लाइट, कटर, पंचिंग मशीन सहित करीब आठ लाख की सम्पत्ति चोरों ने गायब कर दी. मेन रोड में चोरी की इस घटना में पुलिस की रात्री गश्ती पर सवाल खड़ा कर दिया है. मीना बाजार मेन रोड स्थित बड़ी मसजिद के पास कन्हैया मार्केट में मुन्ना इलेक्ट्रीक एंड इलेक्ट्रॉनिक्स नामक दुकान है.
बताते चले कि एक सप्ताह के अंदर शहर के दो मोबाइल दुकानों में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को परेशानी में डाल दिया है.इससे पहले पचमंदिर रोड में चोरों ने रजनीकांत निराला के मोबाइल दुकान का भेंटिलेटर तोड़ करीब तीन लाख का समान चुरा लिया था.