अरेराज : बिहार प्रसिद्ध पंचमुखी भूतभावन बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में अनंत चतुर्दशी मेले में आनेवाले कांवरियों को किसी प्रकार की कष्ट नहीं हो इसके लिए मंदिर प्रबंधन व प्रशासनिक स्तर पर तैयारी अंतिम चरण में है. कांवरियों के लिए प्रकाश, स्वास्थ्य, साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था पूर्व से बेहतर हो इसको लेकर जिला से लेकर अनुमंडल प्रशासन मुस्तैदी से लगे हैं, मेला एक से लेकर पांच सितंबर तक चलेगा. मेले के लिए शहर में पड़ाव स्थल से लेकर पूरे कांवरिया पथ में रोशनी की व्यवस्था की गयी है. वही डीएम रमन कुमार ने 24 घंटे बिजली व्यवस्था का निर्देश दिया है.
Advertisement
24 घंटे होगी बिजली की आपूर्ति : डीएम
अरेराज : बिहार प्रसिद्ध पंचमुखी भूतभावन बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में अनंत चतुर्दशी मेले में आनेवाले कांवरियों को किसी प्रकार की कष्ट नहीं हो इसके लिए मंदिर प्रबंधन व प्रशासनिक स्तर पर तैयारी अंतिम चरण में है. कांवरियों के लिए प्रकाश, स्वास्थ्य, साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था पूर्व से बेहतर हो इसको लेकर जिला […]
वाहनों के लिए स्थान निर्धारित
पताही बेलवा घाट से जलभरी कर आनेवाले कांवरियों को जलाभिषेक में जाने में कोई भी कठिनाई नहीं हो इसके लिए ट्रैफिक की व्यवस्था की गयी है. कांवरियों के चारपहिया वाहन परशुरामपुर से होते हुए खजुरिया ड्राप गेट तक पहुंचेगा. उसके बाद बहादुरपुर सड़क से होकर मंदिर फुलवारी पड़ाव स्थल पर पहुंचेगा. वही कांवरियों की दोपहिया वाहन बरवा हनुमान मंदिर तक जाने की अनुमति होगी. वही अरेराज मोतिहारी मुख्य सड़क से आनेवाले कांवरिया वाहन का पार्किंग प्रखंड परिसर करेंगे.
जर्जर भवन चिह्नित, नहीं ठहरे कांवरिया : अनुमंडल प्रशासन ने शिवभक्तों से कहा है कि जर्जर भवन में अपना पड़ाव स्थल नहीं बनाये. मेला क्षेत्र में प्रखंड सह अंचल कार्यालय, पुरानी एसएफसी गोदाम, पुरानी धर्मशाला भवन जर्जर है. इन जर्जर भवन पर नहीं ठहरने की अपील कांवरियों से की गयी है.
बाइकर्स टीम का गठन
मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व कांवरियों की सहयोग के लिए मंदिर परिसर से लेकर पड़ाव स्थल, ड्राप गेट फिक्स गेट, नियंत्रण कक्ष व कांवरिया पथ में पुलिस पदाधिकारी,सुरक्षा बल,पारा मिलिटरी,चौकीदार व दफादार लगाये जायेंगे. प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर गेट, वाच टावर के अलावा तीसरी आंख से भी नजर रखी जायेगी. वही बाइकर्स टीम का गठन किया गया है, जो रूट चार्ट के अनुसार सादे लिबास में भ्रमण करेंगे और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखेंगे.
अफवाह पर ध्यान न दें
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नुरुल हक ने बताया कि कांवरियों की विशेष सुविधा दी जाय इसको ध्यान में रखकर तैयारी की जा रही है. पर्यटन भवन को नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. उन्होंने आम लोगों से किसी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील करते हुए पुलिस व प्रशासन के नंबर पर संपर्क करने की अपील की.
कांवरियों की सेवा में जुटे लोग
चिरैया. बेलवा घाट से अरेराज जानेवाले कांवरियों की सेवा में विभिन्न स्थानों पर लोग जुट गये है. इस कड़ी में नीरपुर पोखरा पर आंजनेय सेवा सह आंख अस्पताल द्वारा कांवरियों की सेवा आरंभ कर दी गयी है. संचालक प्रद्मन दूबे ने बताया कि कांवरियों के लिए नि:शुल्क भोजन, चाय, नाश्ता की व्यवस्था की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement