27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली व राहत के लिए पीड़ितों का प्रदर्शन

मोतिहारी : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बाढ़ प्रभावित जमला व लोकशा गांव के सैकड़ों लोगों ने बिजली आपूर्ति बहाल करने को लेकर रविवार को चंडी स्थान स्थित एनएच 28 को घंटों जाम कर प्रदर्शन किया. आक्रोशितों ने प्रशासन विरोधी नारेबाजी करने के साथ आवागमन भी बंद कर दिया. आक्रोशित लोग गांव में बिजली आपूर्ति बहाल […]

मोतिहारी : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बाढ़ प्रभावित जमला व लोकशा गांव के सैकड़ों लोगों ने बिजली आपूर्ति बहाल करने को लेकर रविवार को चंडी स्थान स्थित एनएच 28 को घंटों जाम कर प्रदर्शन किया. आक्रोशितों ने प्रशासन विरोधी नारेबाजी करने के साथ आवागमन भी बंद कर दिया. आक्रोशित लोग गांव में बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग पर अड़े थे.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. जानकारी के मुताबिक, उक्त गांव में बाढ़ की विभीषिका के बाद से ही बिजली आपूर्ति बंद है. गांव में बाढ़ की स्थिति सामान्य होने के बाद आपूर्ति बहाल नहीं होने से लोग आक्रोशित हो उठे. बातचीत में लोगों ने बताया कि गांव में बिजली नहीं
होने से गांव में परेशानी बढ़ती जा रही है. दैनिक कार्य के अलावा कीड़ा-मकोड़ा आदि का प्रकोप बढ़ने से लोग भयाक्रांत हैं, लेकिन प्रशासन इस दिशा में कोई पहल नहीं कर रहा है. हालांकि, लोगों की
माने तो शनिवार को कुछ देर के लिए बिजली गांव में आयी थी. फिर कटने के बाद नहीं आयी
इधर, एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि एक दो दिन में उक्त गांव में सुचारु रूप से बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी. मौके पर पप्पू कुमार तिवारी, हरेंद्र सिंह, विनोद सिंह, शंभु सिंह, वीरेंद्र सिंह, नगीना राय, रंजन कुमार, लालबाबू सिंह, मुन्ना सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें