19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़ितों को ही मिलेगी सामग्री

पकड़ीदयाल : सरकार के निर्देश के अनुसार सभी बाढ़ पीड़ितों को छह हजार रुपये दिये जायेंगे. किसानों को भी फसल क्षति मिलेगा. इसके लिये सर्वे होगा. ये बातें डीएम रमन कुमार ने जनप्रतिनिधियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बात करते हुए बतायी. डीएम श्री कुमार ने स्पष्ट रूप से बाढ़ पीड़ितों की व्याख्या करते […]

पकड़ीदयाल : सरकार के निर्देश के अनुसार सभी बाढ़ पीड़ितों को छह हजार रुपये दिये जायेंगे. किसानों को भी फसल क्षति मिलेगा. इसके लिये सर्वे होगा. ये बातें डीएम रमन कुमार ने जनप्रतिनिधियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बात करते हुए बतायी. डीएम श्री कुमार ने स्पष्ट रूप से बाढ़ पीड़ितों की व्याख्या करते हुये बताया कि जिनके घर में पांच दिनों तक पानी रहा हो, उनको राहत राशि के रूप में छह हजार रुपये मिलेगा. किसानों को फसल क्षति का मुआवजा मिलेगा.

सभी को राहत सामग्री नहीं मिलेगी. मुखिया प्रतिनिधियो को डीएम साहेब ने स्पष्ट कहा कि प्रभावित लोगों को छोड़े नही और गलत लोगो को राहत नहीं दे. बाढ़ से बिना प्रभावित लोगों को मुआवजा मिला तो संबंधित लोगो पर कार्रवाई होगी. अगर पंचायत के लोगो का कोई मांग हो तो हमे ज्ञापन दे. हम आपके मांग को सरकार तक पहुचायेगे. भाजपा के नितेश कुमार एवं पंसस विनोद पासवान ने डीएम से मधुबनी में टूटी सड़क को बनवाने, कोरल में पॉलीथिन बंटवाने की मांग की,

जिसे डीएम ने मान ली. डीएम श्री कुमार ने चिवड़ा के बदले राहत पॉकेट में एक किलो अतिरिक्त चावल डालने का आदेश दिया. उन्होंने पैक हो रहे चावल का वजन कराया, जो सही पाया गया. डीएम द्वारा मांगी गई जानकारी सही रूप से नहीं बताने पर, उन्होंने उपस्थित अधिकारी प्रमोद बैठा को डाट लगयी. डीएम श्री कुमार ने चोरमा के पूर्व मुखिया मिनहाज द्वारा बांटी गयी राहत सामग्री में सीओ को जिम्मेवार ठहराया तथा कार्रवाई करने बात बताई. मौके पर एसपी उपेंद्र शर्मा ने थाने में बंद चैता के संतोष साह के भाई गुड्डू को पकड़ीदयाल तिहरे हत्याकांड दोषी बताया और कहा कि संतोष की गिरफ्तारी से ही गुड्डू पकड़ा जायगा. डीएम श्री कुमार ने यहां के स्थानीय लोगो तथा एसडीओ शैलेश कुमार को सिकरहना बांध बचाने के लिये सराहना किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें