मोतिहारी : बैरिया माई स्थान के पास बदमाशों ने हथियार का भय दिखा गेनालाल प्रसाद से उसकी बाइक लूट ली. बदमाश चार की संख्या में थे, जो ओवरटेक कर गेनालाल को आगे से घेर लिया, उसके बाद पिस्तौल दिखा उससे बाइक लूट फरार हो गये. घटना शुक्रवार की है. गेनालाल पीपरा थाने के बेदीबन मधुबन का रहनेवाला है. इस संबंध में उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उसने पुलिस को बताया है कि दोस्त के साथ मोतिहारी से गांव वापस लौट रहा था. इस दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. उसने बदमाशों की पहचान करते हुए पीपरा थाना के टिकुलिया निवासी ब्रजेश प्रसाद,सकलदेव प्रसाद,प्रदीप कुमार व रामचंद्र प्रसाद को आरोपित किया है.उसकी बाइक का नंबर बीआर06बी/ 2582 है. थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.