13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति के अच्छे स्वास्थ्य व लंबी आयु की कामना

जिले में पारंपरिक ढंग से मनाया गया तीज का पर्व पति-पत्नी के रिश्ते को अटूट बनाता है यह पर्व मोतिहारी : जिले में गुरुवार को पति की लंबी आयु की कामना का पर्व तीज धूमधाम से मनाया गया. शहर से लेकर गांव तक पर्व को लेकर धूम रही. महिलाओं ने भगवान शिव व पार्वती की […]

जिले में पारंपरिक ढंग से मनाया गया तीज का पर्व

पति-पत्नी के रिश्ते को अटूट बनाता है यह पर्व
मोतिहारी : जिले में गुरुवार को पति की लंबी आयु की कामना का पर्व तीज धूमधाम से मनाया गया. शहर से लेकर गांव तक पर्व को लेकर धूम रही. महिलाओं ने भगवान शिव व पार्वती की पूजा-अर्चना कर मंगल कामना करने के साथ अपने पति के स्वस्थ व लंबी आयु की कामना की. हाथों में मेहंदी से लेकर सोलह शृंगार से सजी सुहागिन महिलाएं उत्साहित दिखीं. ऐसी मान्यता है कि यह पर्व परंपराओं व रीति-रिवाज का ऐसा ताना-बाना है, जो हमारी लोक संस्कृति को समृद्ध बनाती तो है ही, साथ ही रिश्तों के बंधन को सात जन्मों के लिए अटूट कर देता है. वेद विद्यालय के प्राचार्य सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि नक्षत्रों में चंद्रमा, ग्रहों में सूर्य, देवताओं में भगवान विष्णु, वेद में सामवेद एवं इंद्रियों में मन श्रेष्ठ है, वैसे ही सभी व्रतों में हरतालिका तीज श्रेष्ठ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें