परेशानी. जलकुंभी से 12 वार्डों में बाढ़ की स्थिति, नया के बाद भी नहीं हटा पुराना पुल
Advertisement
सड़क पर बह रहा तीन फुट तक पानी
परेशानी. जलकुंभी से 12 वार्डों में बाढ़ की स्थिति, नया के बाद भी नहीं हटा पुराना पुल मोतिहारी : बलुआ धनौती नदी पर बने पुल से पानी का निकासी सही ढ़ंग से नहीं होने के कारण रघुनाथपुर पंचायत के 16 वार्डों में से 12 वार्डों में बाढ़ का पानी पहुंच गया है. लगातार पानी का […]
मोतिहारी : बलुआ धनौती नदी पर बने पुल से पानी का निकासी सही ढ़ंग से नहीं होने के कारण रघुनाथपुर पंचायत के 16 वार्डों में से 12 वार्डों में बाढ़ का पानी पहुंच गया है. लगातार पानी का स्तर बढ़ने के कारण नीचले तल के लोगों के घर में पानी घुस गया है.
वहीं मोतिहारी-अरेराज पथ में टीवीएस एजेंसी के समीप सड़क पर लगभग तीन फीट पानी बहने के कारण आवागमन में परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों की माने तो धनौती नदी पर जो पुल बना है. वहां पानी की निकासी ठीक ढ़ंग से नहीं होने के कारण पानी निचले इलाके में भर गया है, जिसके कारण 12 वार्ड के 30 हजार की आबादी प्रभावित है.
धनौती नदी पर बने पुल से पानी की निकासी नहीं होने का कारण जलकुंभी का पुराना पुल में फंसना है. पुराने पुल के कारण जलकुंभी इकठ्ठा हो गया है, जिससे पानी का बहाव तेजी से नहीं हो रहा है और बाढ़ का पानी रिहायसीन इलाके में प्रवेश कर गया है. साथ ही सड़क से पानी दूसरी ओर जा रहा है, जिसके कारण राहगीरों को परेशानी हो रही है.
बाढ़ से रतजगा कर रहे लोग : पूर्व मुखिया विनय सिंह ने बताया कि वार्ड एक से आठ तक तथा 10 से 12 तक में पानी है. गुरूवार को नौ बजे रात में पानी बढ़ने लगा. लोग रात का खाना खाये पर सो नहीं पाये. पानी लगातार बढ़ रहा था. वार्ड में पानी होने के कारण शुक्रवार की सुबह से लोगों का खाना बंद है. वहीं मुखिया अनिता किरण, पूर्व मुखिया विनय सिंह, वार्ड सदस्य अनिल कुमार, उपमुखिया संतोष गिरि, प्रेम सिंह, जंगु पासवान, गीता देवी, नंदकिशोर सहनी आदि लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में लगे है.
स्थिति बिगड़ते देख पंचायत की ओर से दो जेसीबी व जिला प्रशासन द्वारा एक जेसीबी को पुराने पुल का अवशेष व जलकुंभी हटाने में लगाया गया है. पंचायत के पूर्व मुखिया विनय सिंह सुबह से वार्ड सदस्यों के साथ उक्त स्थल पर जमे थे. उन्होंने बताया कि बाढ़ को लेकर डीएम को पत्र लिखा है.
मोतिहारी-अरेराज पथ में रघुनाथपुर स्थित टीवीएस एजेंसी के पास सड़क पर लगभग तीन फीट पानी बहने के कारण शुक्रवार को राहगीरों को काफी परेशानी हुई. रघुनाथपुर से बलुआ चौक तक जाम की स्थिति बनी रही. गाड़ियां रेंगती रही. स्थानीय समाजसेवियों के पहल पर धीरे-धीरे गाड़ियों को पार कराया गया. हालांकि यहां स्थानीय थाना की पुलिस भी सक्रिय रही. यह सिलसिला पूरे दिन चलता रहा. वहीं जाम की स्थिति को देख कई लोग वापस लौट गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement