17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के नौ वार्डों में घुसा पानी

परेशानी. डीएम, एसडीओ व इओ ने लिया बाढ़ का जायजा मोतिहारी : नेपाल की सीमाई प्रखंड में तबाही के बाद आगे बढ़ता बाढ़ का कहर जिला मुख्यालय तक पहुंच गयी है. गुरुवार को मोतिहारी शहर सहित आसपास का ईलाका जल-मग्न हो गया. शहर का दर्जनों वार्ड बाढ़ के चपेट में है. वही बढ़ते पानी के […]

परेशानी. डीएम, एसडीओ व इओ ने लिया बाढ़ का जायजा

मोतिहारी : नेपाल की सीमाई प्रखंड में तबाही के बाद आगे बढ़ता बाढ़ का कहर जिला मुख्यालय तक पहुंच गयी है. गुरुवार को मोतिहारी शहर सहित आसपास का ईलाका जल-मग्न हो गया. शहर का दर्जनों वार्ड बाढ़ के चपेट में है.
वही बढ़ते पानी के दबाव के कारण कई अन्य वार्ड के नीचले ईलाकों में पानी भर गयी है. दोपहर तक पानी का दबाव लगातार बढ़ता रहा. जिसको देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिय गये. शहरी क्षेत्र में राहत के लिए नप प्रशासन ने कमान संभाल रखा है. इस दौरान बाढ़ प्रभावित शहरी ईलाकों का जिलाधिकारी रमन कुमार,सदर एसडीओ रजनीश लाल एवं नप
ईओ हरिवीर गौतम ने निरीक्षण कर बाढ़ का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में वार्ड 1,2,4,12,16,17,25 व 26 एवं वार्ड 13 का आंशिक क्षेत्र बाढ़ प्रभावित वाले जगहों पर राहत वितरण शुरू की गयी.
शहर में बनाये गये ग्यारह राहत कैंप : बाढ़ पीड़ितों के आश्रय के लिए शहर के अलग-अलग वार्ड में ग्याहर शिविर बनाये गये है. इनमें वार्ड एक में प्राथमिक गर्ल्स स्कूल अवधेश चौक,गौरी शंकर मिडिल स्कूल, प्राथमिक विद्यलाय दालपट्टी, प्राथमिक वि.कोल्हुअरवा, राजकिया प्रा. वि मठियाडीह, छतौनी मध्य विद्यालय,टाउन हॉल,एमएस कॉलेज, राजेन्द्र छात्रावास, महावीर ललिता को आश्रय स्थल बनाया गया है.
पीड़ितों को दो वक्त का खाना एवं नास्ता : बाढ़ आश्रय स्थल सहित चिन्हित मुहल्लों में पीड़ितों को नप प्रशासन द्वारा राहत पैकेट में चुरा-मीठा के अलावें दो वक्त का खाना उपलब्ध करायी जा रही है. गुरुवार की सुबह एक हजार बाढ़ पीड़ित के बीच वार्डवार राहत पैकेज का वितरण किया गया. वही दिन के दोपहर भोजन में एक हजार लोगों को चावल,दाल एवं सब्जी का पैकेट उपलब्ध कराया गया. रात्री में पन्द्रह सौ पीड़ित के बीच पुरी-सब्जी पैकेट में उपलब्ध करायी गयी.
नप कार्यालय में बनाया गया कंट्रोल रूम : शहरी क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए पीड़ितों के सहायतार्थ नप कार्यालय में गुरुवार को कंट्रोल रूम बनाया गया. कंट्रोल रूम में दो कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. ईओ हरिवीर गौतम ने बताया कि बाढ़ से संबंधित किसी समस्या को लेकर नप कार्यालय कंट्रोल रूम से नगरवासी सीधा संपर्क कर सकते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें