मोतिहारी : मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर बाढ़ के कारण तीसरे दिन भी ट्रेन का सीधा परिचालन बाधित रहा. सुगौली में रेलवे ट्रैक पर भारी जल जमाव के कारण गुरुवार को भी परिचालन प्रभावित रही. इस दौरान बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन हुआ. जबकि रैक उपलब्ध नही होने के कारण मिथिला एक्सप्रेस का परिचालन रेलवे को रद्द करना पड़ा. 13021 व 22 मिथिला एक्सप्रेस एवं 55211 व 12 सवारी ट्रेन रद्द रही. वही 15653 अमरनाथ एवं 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस का परिचालन रूट बदल कर हुआ. वही इंटरसीटी,15215 व 16 एक्सप्रेस ट्रेन सहित अन्य सवारी ट्रेनों का परिचालन मोतिहारी से हुयी.
बताते चले कि रेल खंड पर पिछले तीन दिनों से ट्रेनों का सीधा परिचालन बाधित है. मंगलवार को मोतिहारी-सुगौली स्टेशन के बीच खरवा पुल पर बाढ़ के पानी का दबाव अधिक होने के कारण खतरे की आशंका को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने परिचाल को बंद कर दिया. वही पत्थर डाल खरवा पुल को सुरक्षित किया गया. इसी बीच बुधवार को सुगौली स्टेशन पर बाढ़ की पानी चढ़ गयी. स्टेशन का रेलवे टैक जल-मग्न होने के कारण ट्रेनों का परिचालन पर रोक लगा दी गयी. इधर गुरूवार दोपहर तक सुगौली स्टेशन पर बाढ़ का पानी जमा रहा. अधिकारिक जानकारी के मुताबिक रेलवे टैक से पानी हटने की प्रतिक्षा है. पानी हटने पर ट्रैक की जांच के बाद ही ट्रेनों का परिचालन शुरू होने की उम्मीद है. वही नरकटियागंज-बगहा के बीच रेलवे ट्रैक के अधिक प्रभावित होने के कारण रेल खंड से गोरखपुर तक ट्रेनों के सीधा परिचालन में अभी समय लग सकता है.