27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबन सीआरपीएफ कैंप में प्रवेश किया बाढ़ का पानी

मधुबन : प्रखंड क्षेत्र में बाढ़़ का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार दोपहर बाद मधुबन स्थित सीआरपीएफ के 153वीं बीएन डेल्टा बटालियन कैंप के उत्तर दिशा से पानी प्रवेश करने लगा, जिससे छह माह पूर्व बनायी गयी चाहरदिवारी धराशायी हो गयी है. दिवार गिरने से कैम्प के सीआरपीएफ कर्मियों में अफरा-तफरी […]

मधुबन : प्रखंड क्षेत्र में बाढ़़ का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार दोपहर बाद मधुबन स्थित सीआरपीएफ के 153वीं बीएन डेल्टा बटालियन कैंप के उत्तर दिशा से पानी प्रवेश करने लगा, जिससे छह माह पूर्व बनायी गयी चाहरदिवारी धराशायी हो गयी है. दिवार गिरने से कैम्प के सीआरपीएफ कर्मियों में अफरा-तफरी मच गयी. इधर पूरे प्रखंड क्षेत्र में पांचवें दिन भी जल प्रलय मची रही. बाढ़ से अभी कही भी राहत नहीं मिली. बाढ़़ की जद में अब भी पूरा प्रखंड जकड़ा हुआ है.

बचाव व राहत कार्य में एनडीआरएफ नाईन के कमांडर राकेश कुमार के नेतृत्व में मधुबन के बुधौलिया राहत लेकर पहुंची. जहां पर करीब 200 परिवार बाढ़ में फंसा हुआ है. भेलवा पंचायत के वार्ड नम्बर चार सबली गांव पूरी तरह बाढ़ से घिरा हुआ है. गांव में पांच से छह फूट पानी बह रहा है.इधर एनएच 104 में हरदिया से कृष्णानगर तक तीन से चार फीट पानी बह रहा है. भेलवा व दुलमा लचका पर भी ढेढ से दो फीट पानी है. सरकारी स्तर पर राहत व बचाव कार्य नाकाफी साबित हो रहा है.जिससे बाढ़ पीड़ितों में आक्रोश व्याप्त है. हलांकि एसडीओ शैलेश कुमार, सीओ सुनील,थानाध्यक्ष संदीप कुमार,प्रभावित पंचायतो के जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थाओ की टीमें लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें