मोतिहारी : स्वतंत्रता दिवस समारोह मंगलवार को मनाया जायेगा. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्य समारोह सुबह नौ बजे गांधी मैदान में होगा. जिले के प्रभारी मंत्री विनोदनारायण झा झंडोत्तोलन करेंगे और परेड की सलामी लेंगे.
Advertisement
गांधी मैदान में नौ बजे होगा झंडोत्तोलन
मोतिहारी : स्वतंत्रता दिवस समारोह मंगलवार को मनाया जायेगा. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्य समारोह सुबह नौ बजे गांधी मैदान में होगा. जिले के प्रभारी मंत्री विनोदनारायण झा झंडोत्तोलन करेंगे और परेड की सलामी लेंगे. मौके पर जिलाधिकारी रमन कुमार व पुलिस कप्तान उपेंद्र कुमार शर्मा उपस्थित रहेंगे. वही समाहरणालय परिसर […]
मौके पर जिलाधिकारी रमन कुमार व पुलिस कप्तान उपेंद्र कुमार शर्मा उपस्थित रहेंगे. वही समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी रमन कुमार झंडोत्तोलन करेंगे.
झंडोत्तोलन का समय एक
नजर में
गांधी मैदान -नौ बजे, समाहरणालय परिसर-9.50 बजे, अनुमंडल कार्यालय सदर-10.00 बजे, जिला परिषद-110.20 बजे,गांधी संग्रहालय-10.30 बजे, आंबेडकर टावर कचहरी चौक-10.40 बजे, गृह रक्षावाहिनी-10.50, पुलिस अधीक्षक कार्यालय-11 बजे, पुलिस केंद्र-11.10 बजे व महादलित बस्ती में 11.30 बजे झंडोत्तोलन होगा.
प्रभारी मंत्री विनोद नारायण झा होंगे मुख्यअतिथि
सज-धज कर तैयार कार्यक्रम स्थल
तिरंगा से पटा बाजार
स्वतंत्रता दिवस को ले पूरा जिला तिरंगा से पटा हुआ है. हर तरफ से तिरंगा लहराने की तैयारी की गयी है. शहर के गांधी चौक, मोतीझील पुल आदि इलाकों में दुकानें सजी हुई है, जहां लोग अपने पसंद का तिरंगा ले रहे हैं. यही स्थिति ग्रामीण क्षेत्रों की है जहां सभी प्रतिष्ठनों, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में तिरंगा लहराने की तैयारी की गयी है. बच्चों में भी खास उत्साह है और वे अपने मन के अनुसार झंडा खरीद रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement