मोतिहारी से जनादेश अपमान यात्रा शुरू, तेजस्वी बोले
Advertisement
गठबंधन तोड़ नीतीश ने गांधी का किया अपमान
मोतिहारी से जनादेश अपमान यात्रा शुरू, तेजस्वी बोले मोतिहारी : पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन तोड़ महात्मा गांधी की विचारधारा का अपमान किया है. गांधी के हत्यारों से नीतीश कुमार मिल जायेंगे और आरएसएस व बीजेपी के सामने घुटना टेक देंगे, यह किसी को पता नहीं था. […]
मोतिहारी : पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन तोड़ महात्मा गांधी की विचारधारा का अपमान किया है. गांधी के हत्यारों से नीतीश कुमार मिल जायेंगे और आरएसएस व बीजेपी के सामने घुटना टेक देंगे, यह किसी को पता नहीं था. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के साथ गठबंधन एक भूल थी. उसे सुधारने के लिए हम गांधी के पास आये हैं. उन्होंने बुधवार को मोतिहारी के गांधी मैदान स्थित गांधी की प्रतिमा के समक्ष मौन धरना देकर अपनी जनादेश अपमान यात्रा की शुरुआत की. इसके बाद जनसमूह को संबोधित किया. उन्होंने शांति, एकता व भाईचारा का माहौल बनाये रखने के लिए एकजुट
गठबंधन तोड़ नीतीश ने…
होकर लड़ाई लड़ने का आह्वान किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत नौ अगस्त को हुई थी. इस मौके पर श्रेष्ठ भारत व श्रेष्ठ बिहार के नवनिर्माण के लिए संकल्प लेने की अपील की. कहा कि सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर गांधी के संदेशों को आम जनता तक पहुंचाने का संकल्प लेने वाले मुख्यमंत्री अपना संकल्प भूल गये. उन्होंने कहा कि गैर बराबरी का मामला एक अहम समस्या है. इसके लिए एकजुट होकर लड़ाई लड़ी जायेगी. कार्यक्रम का संचालन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने किया. मौके पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव, युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष कारी सोहेब, प्रवक्ता शक्ति यादव, पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी, पूर्व मंत्री आलोक मेहता व शिवचंद्र राम, तनवीर हसन, शाहिन अख्तर के अलावा विधायक राजेंद्र राम, डाॅ शमीम अहमद व फैसल रहमान, पार्टी जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डाॅ राजीव प्रकाश सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेता उपस्थित थे.
भूल थी नीतीश से गठबंधन
पटना. जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव गुरुवार को अपनी राजनीतिक जमीन की टोह लेने पटना पहुंचेंगे. दिन के 11 बजे पटना पहुंचने के बाद उनकी पहली सभा सोनपुर में होगी. तीन दिनों में वह वैशाली, मुजफ्फरपुर,
आज आयेंगे शरद, सोनपुर…
दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सहरसा व मधेपुरा में लोगों से नयी सरकार के गठन को लेकर आम लोगों से राय लेंगे. बिहार की जनता से सीधा संवाद कार्यक्रम के तहत शरद यादव सड़क मार्ग से अपनी यात्रा शुरू करेंगे. पहली सभा सोनपुर में होगी. इसके बाद हाजीपुर, सराय, भगवानपुर, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की, रामदयालुनगर, गोबरसाही, भगवानपुर चौक होते हुए वह मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे. मुजफ्फरपुर में वह रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन शुक्रवार को शरद यादव का काफिला मुजफ्फरपुर से दरभंगा होते हुए मधुबनी की ओर जायेगा. शहर के चांदनी चौक, जीरो माइल, गरहा, बोचहा, मझौली, सर्फुद्दीननगर,जारंग, गायघाट, बेनीबाद, दरभंगा में सभा करेंगे. रात्रि विश्राम मधुबनी में होगा. तीसरे दिन मधुबनी सुपौल, सहरसा होते हुए मधेपुरा तक यात्रा होगी. मधुबनी, सुपौल, सहरसा होते हुए वे मधेपुरा पहुंचेंगे. रात्रि विश्राम मधेपुरा में होगी. अगले दिन वे पटना रवाना होंगे. पटना से वह दिल्ली जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement