मोतिहारी : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय हेनरी बाजार सेवा केंद्र पर अध्यात्मिक भाव से रक्षाबंधन मनाया गया. इस अवसर पर योग भट्टी का आयोजन किया गया.अंतराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू से आये विशेष रक्षा सूत्र ब्रह्मा बाबा की टीचर बहन ने बांधा. उसके बाद बीके वीभा बहन ने रक्षाबंधन के अध्यात्मिक पक्ष पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बहन के हाथ का रक्षा सूत्र पवित्रता का संदेश देता है. अशांत और पतन की ओर दुनिया के जाने का मूल कारण पांच विकारों का दिनोदिन बढ़ता प्रभाव है.
बहन दक्षिणा में बुराईयों का दान उपहार में मांगती है. बीके अशोक वर्मा ने कहा कि शिवरात्री के बाद रक्षाबंधन होता है, जो शिव बाबा द्वारा दुनिया को पवित्र बनाने का प्रतिकात्मक स्वरूप है. मौके पर बीके वीभा ने रक्षा सूत्र बांधकर खुशहाल जीवन की कामना की. सेवा केंद्र की बहनों ने नकछेद टोला स्थित सिकरिया बीएड काॅलेज के निदेशक शंभु सिकरिया को काॅलेज में जाकर रक्षासूत्र बांधा.
उसके बाद राजा बाजार स्थित चंदना सर्जीकेयर में डाॅ अजय वर्मा को रक्षा सूत्र बांधा. दूसरी तरफ शनिवार को नगर भवन में मंत्री प्रमोद कुमार के अभिनंदन समारोह में वीके वीभा एवं वीके डेगी बहन ने केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह व राज्य के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार को रक्षा सूत्र बांधा.