विद्यापतिनगर के बलान नदी पर बने पुल के नीचे िमली लाश
Advertisement
दलसिंहसराय में विवाहिता की हत्या, कार से फेंका शव
विद्यापतिनगर के बलान नदी पर बने पुल के नीचे िमली लाश दलसिंहसराय : विद्यापतिनगर की सीमा से सटे थाने के विश्वासपुर गांव व गढ़सिसई के बीच बलान नदी पर बने पुल के नीचे ऑल्टो कार में महिला का शव बरामद किया गया. शव मिलने के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी. महिला की […]
दलसिंहसराय : विद्यापतिनगर की सीमा से सटे थाने के विश्वासपुर गांव व गढ़सिसई के बीच बलान नदी पर बने पुल के नीचे ऑल्टो कार में महिला का शव बरामद किया गया. शव मिलने के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी. महिला की लाश आल्टो कार में रख कर उसे कार समेत पुल से नीचे फेंक दिया गया था. सूचना पर पहले विद्यापतिनगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन, दलसिंहसराय थाने का क्षेत्र होने की बात बता कर दलसिंहसराय थाने को सूचना दी गयी.
सूचना पर दलसिंहसराय थानाध्यक्ष परेश पासवान दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर
दलसिंहसराय में महिला…
मामले की छानबीन की. वहीं सिल्वर रंग की आल्टो कर संख्या बीआर 33एम 6540 को बरामद कर मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों व स्थानीय लोगों ने महिला की पहचान विद्यापतिनगर थाने के आलमपुर सिमरी गांव के नागेशवर राय की पुत्रवधू इंदू कुमारी (22) वर्ष के रूप में की. उसके पति संजीत कुमार राय के आर्मी में होने की बात कही जा रही है. महिला की लाश कार में रख कर क्यों फेंकी गयी या फिर उसकी हत्या कहां की गयी, इसका तत्काल खुलासा नहीं हो सका. थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने बताया कि मामले को लेकर छानबीन की जा रही है. पुलिसिया जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो होगा.
स्थानीय लोगों का कहना था कि कार को पुल से नीचे लुढ़का दिया गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक लोग लैदल ही भाग निकले. हालांकि, मामले को लेकर थाने की पुलिस तत्काल मृतका की सास को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वैसे शव को देखने से गले में फंदा डाल कर उसकी हत्या किये जाने की संभावना जतायाी जा रही थी़
पिता ने लगाया हत्या का आरोप
सूचना पर पहुंचे महिला के पिता खैरबन दलसिंहसराय के यदुनंदन राय ने शव की पहचान अपनी पुत्री इंदू कुमारी के रूप में की. पुलिस के समक्ष पिता ने उसके ससुरालवालों पर उसके दामाद के आर्मी में नौकरी हो जाने के बाद दहेज के दस लाख रुपये मांगने और न देने पर पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने बताया कि उसकी लड़की इंदू की शादी सात साल पहले आलमपुर सिमरी गांव के नागेश्वर राय के पुत्र संजीत कुमार राय के साथ हुई थी. उसके बाद दामाद की आर्मी में नौकरी होने के बाद ससुराल के लोग दस लाख रुपये की मांग करते थे. इसको लेकर स्थानीय स्तर पर कई बार पंचायत होने के बाद भी उनकी पुत्री की हत्या कर दी गयी. समाचार लिखे जाने तक मामले के प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी.
आर्मी में है महिला का पति पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
आलमपुर सिमरी गांव की बहू इंदु के रूप में हुई मृतका की पहचान
पिता ने दहेज के लिए हत्या करने का लगाया आरोप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement