19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक चोरी करते रंगेहाथ धराये

छतौनी के मठिया जिरात में पश्चिमी चंपारण का, तो नगर भवन के पास कोटवा के बदमाश मास्टर चाबी के साथ गिरफ्तार मोतिहारी : शहर के अलग-अलग जगहों पर बाइक चोरी करते दो शातिर चोरों को स्थानीय लोगों ने रंगेहाथ पकड़ जमकर धुनाई की,उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार, नगर भवन के […]

छतौनी के मठिया जिरात में पश्चिमी चंपारण का, तो नगर भवन के पास कोटवा के बदमाश मास्टर चाबी

के साथ गिरफ्तार
मोतिहारी : शहर के अलग-अलग जगहों पर बाइक चोरी करते दो शातिर चोरों को स्थानीय लोगों ने रंगेहाथ पकड़ जमकर धुनाई की,उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार, नगर भवन के पास रामपुकार सहनी की पैशन प्रो बाइक चोरी करते एक बदमाश स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ गया. उसकी जमकर धुनाई करने के बाद नगर पुलिस को सौंप दिया. उसके पास से एक मास्टर की बरामद हुआ है. वह कोटवा टिकैता के रामलाल साह का पुत्र रंजीत कुमार बताया जा रहा है. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बाइक चोर से पूछताछ चल रही है. चोरी की बाइक रिवकर होने की संभावना है.
वह पीपराकोठी मझरिया के रामपुकार सहनी की पैशन प्रो बाइक नंबर बीआर05एफ/2127 चोरी कर रहा था. वहीं दूसरी घटना छतौनी के मठिया जिरात की है.वहा चोरी की पल्सर बाइक के साथ पश्चिमी चंपारण का दीपक पटेल पकड़ा गया.दीपक बेतिया नगर थाना के बसवरिया पीपल चौक का रहने वाला है. छतौनी इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दीपक शनिवार सुबह में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी मुजफ्फरपुर कुढ़नी के कंचन पासवान की पल्सर बाइक खुदानगर से चोरी कर भाग रहा था. इस दौरान कंचन ने शोर मचाया तो स्थानीय लोगों ने उसे खदेड़ कर मठिया चौक के पास पकड़ लिया. कंचन के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर दीपक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
दीपक ने हथकड़ी सरका भागने का किया प्रयास : दीपक न्यायालय परिसर से हथकड़ी सरका भाग निकला. हालांकि, पुलिस ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया. बताया जाता है कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे न्यायालय में पेशी के लिए लेकर पहुंची. इस दौरान मौका पाकर दीपक ने हथकड़ी सरका कर भाग निकला. न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस ने घेराबंदी कर उसे न्यायालय परिसर से बाहर निकलने का मौका नहीं दिया और उसे दबोच लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें