बाजार में उपलब्ध है पांच से लेकर 800 रुपये तक की राखियां
Advertisement
बहनों को लुभा रहीं जड़ी वाली राखियां
बाजार में उपलब्ध है पांच से लेकर 800 रुपये तक की राखियां रक्सौल : रक्षा का बंधन त्योहार सोमवार को है. इसको लिए शहर में सैकड़ों राखी की दुकानें सज गयी है. बहनें रक्षा बंधन की तैयारी में जुट गयी हैं. रक्षा बंधन को लेकर बाजार में काफी चहल-पहल है. पोस्ट ऑफिस रोड, बैंक रोड, […]
रक्सौल : रक्षा का बंधन त्योहार सोमवार को है. इसको लिए शहर में सैकड़ों राखी की दुकानें सज गयी है. बहनें रक्षा बंधन की तैयारी में जुट गयी हैं. रक्षा बंधन को लेकर बाजार में काफी चहल-पहल है. पोस्ट ऑफिस रोड, बैंक रोड, मेन रोड, सब्जी बाजार सहित अन्य जगहों पर सैकड़ों राखी की दुकानें सजी हुई है, जहां पर बहनों के द्वारा राखी की खरीदारी की जा रही है.
आचार्य मंजय कुमार मिश्र ने बताया कि इस बार रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक शुभ है. राखी दुकानदार मुन्ना कुमार ने बताया कि जड़ी कोटा लगी रखी बहनों को ज्यादा पसंद आ रही है. हालांकि, इस राखी की शुरुआती कीमत 170 रुपये से लेकर 800 तक है. वही बाजार में कम दाम की भी राखी मौजूद है. रक्सौल में पांच रुपये से लेकर 800 तक की राखी बिक रही है. वही फोम निर्मित राखी पांच रुपये प्रति पीस के दर से बिक रही है. दुकानदारों का कहना था
कि इस वर्ष राखी की कीमत में पिछले वर्ष से इजाफा हुआ है. पिछले वर्ष की तुलना में व्यापार तो ठीक है, लेकिन मुनाफा कम मिल रहा है. जीएसटी से भी माल मिलने में परेशानी हुई है. वही मिठाई के दुकानों में भी रक्षाबंधन को लेकर विशेष तैयारी चल रही है. कैंडी स्वीट्स हाउस के संचालक हरीश खत्री ने बताया कि राखी को लेकर स्पेशल मिठाई का पैकेट बनाया जा रहा है. वही तमाम प्रकार की मिठाइयों को तैयार किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement