सुगौली : प्राथमिक विद्यालय भटवा टोला के शिक्षक के साथ ग्रामीणों द्वारा किये गये दुर्व्यवहार मामले में दर्ज केस के आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में शिक्षकों ने शनिवार को पांचवें दिन भी प्रखंड के सभी विद्यालयों में पठन-पाठन ठप रखते हुए बीआरसी कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. शिक्षक संघ का कहना है
की भटवा टोला में पदस्थापित शिक्षक के मारपीट के आरोपितों की गिरफ्तारी होने तक शिक्षण कार्य ठप रहेगा. धरना में शिक्षक भैरवनाथ पांडेय, प्रभुनाथ प्रसाद, नीतेश सिंह, कबीर, नीलिमा, मुगले, दशरथ यादव, पिंकी सिंह, राकेश कुमार, संजीव मिश्रा, संजय रंजन, प्रमोद सिंह, रीना देवी, पुष्पा कुमारी, राजीव कुमार, मनोज कुमार सिंह, संजीव मिश्रा, मुगले आजम, बाबूलाल बैठा सहित अन्य शिक्षक शामिल थे.