13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस व स्कॉर्पियो नदी में गिरी, सभी यात्री सुरक्षित

रक्सौल : नेपाल के पहाड़ी क्षेत्र में हो रही तेज बारिश के कारण भूस्खलन की चपेट में आने से बुधवार की शाम एक यात्री बस व स्कॉर्पियो नदी में गिर गयी. हालांकि, इसमें किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया जाता है कि नारायणघाट-मुग्लिंग सड़क खंड के कालीखोला के समीप दो किलो नामक […]

रक्सौल : नेपाल के पहाड़ी क्षेत्र में हो रही तेज बारिश के कारण भूस्खलन की चपेट में आने से बुधवार की शाम एक यात्री बस व स्कॉर्पियो नदी में गिर गयी. हालांकि, इसमें किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है.

बताया जाता है कि नारायणघाट-मुग्लिंग सड़क खंड के कालीखोला के समीप दो किलो नामक स्थान पर पहाड़ से भूस्खलन होने से एक यात्री बस और स्कॉर्पियो सड़क से नीचे नदी में गिर गयी.
भूस्खलन शुरू होने के साथ ही बस व स्कॉर्पियो में सवार लोगों ने तेजी दिखाते हुए गाड़ी को खाली कर दिया था. चितवन के एसपी दीपक थापा ने बताया कि काठमांडों से इलाम जा रही ना6ख6121 नंबर की बस व नारायणघाट जा रही बी15च1371 नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी काठमांडू की तरफ से आ रही थी. यात्रियों ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी को खाली कर दिया और कुछ ही देर में इसकी चपेट में आने से दोनों गाड़ियां सड़क से नीचे नदी में गिर गयी. बस में चालक सहित कुल 18 लोग सवार थे जबकि स्कॉर्पियो में चार लोग सवार थे. वही नदी के तेज बहाव में बस का भी पता नहीं चल सका है. इधर, रात के समय राहत व बचाव के लिए जा रही प्रशासन
बस व स्कॉर्पियो
की टीम भी घटनास्थल रास्ते में पहाड़ से पत्थर गिरने के कारण नहीं पहुंच सकी. गुरुवार की सुबह एसपी दीपक थापा, सशस्त्र एसपी श्याम कोइराला, जिला पुलिस कार्यालय के डीएसपी दीपक श्रेष्ठ, जिला ट्रैफिक पुलिस के निरीक्षक संतोष पंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत का बचाव का कार्य शुरू किया गया. एसपी श्री थापा ने बताया कि जल्द ही परिचालन शुरू किया जायेगा. रास्ता बंद होने के कारण करीब नौ किलोमीटर लंबा जाम सड़क की दोनों तरफ लग गया है.
भूस्खलन के दौरान हुआ हादसा
नारायणघाट-मुग्लिंग सड़क कालीखोला के समीप की घटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें