मोतिहारी : गांधी शताब्दी के द्वितीय चरण में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को मुस्तैदी से लग जाने का निर्देश दिया गया. शनिवार को राधाकृष्णन भवन में डीएम अनुपम कुमार की अध्यक्षता में तैयारी से संबंधित समीक्षा बैठक हुई. बैठक में दो अक्तूबर को गांधी शताब्दी के द्वितीय चरण को भव्य रूप से मनाने को निर्णय लिया गया.
मौके पर एसपी जितेंद्र राणा, डीडीसी सुनील कुमार यादव, ओएसडी अजय तिवारी, एडीएम लोक शिकायत मनोज कुमार रजक, डीपीआरओ कुमार विजयंत, वरीय उपसमाहर्ता मनोज कुमार, चंदन कुमार, महमूद आलम, सदर एसडीओ रजनीश लाल आदि मौजूद थे.