दुस्साहस. दलित परिवार के तीन को फरसे से मारा
Advertisement
गांव छोड़ने की दी धमकी
दुस्साहस. दलित परिवार के तीन को फरसे से मारा कोटवा थाना क्षेत्र के बैरिया गांव की घटना मोतिहारी : कोटवा थाने के बैरिया गांव में बदमाशों ने दलित परिवार के तीन लोगों को चाकू व फरसा से मार घायल कर दिया. घटना शुक्रवार सुबह की है. घायलों में बैद्यनाथ शर्मा, उसके पिता बदरी ठाकुर व […]
कोटवा थाना क्षेत्र के बैरिया गांव की घटना
मोतिहारी : कोटवा थाने के बैरिया गांव में बदमाशों ने दलित परिवार के तीन लोगों को चाकू व फरसा से मार घायल कर दिया. घटना शुक्रवार सुबह की है. घायलों में बैद्यनाथ शर्मा, उसके पिता बदरी ठाकुर व बहन मुन्नी देवी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वैद्यनाथ ने पुलिस कैंप में आवेदन देकर बताया है कि दरवाजे पर बैठा था.
इस दौरान ग्रामीण बृजकिशोर राय,रमेश राय, भृगु राय, सजावल राय, विजय राय, कन्हाई राय, मंजू देवी, सलेहरी देवी, पूनम कुमारी, नीतू देवी व रीमा कुमारी हरवे हथियार से लैस होकर दरवाजे पर पहुंच चारों तरफ से घेर लिया. कहा कि एक घंटे में गांव छोड़ चले जाओ, वरना घर में आग लगा जिंदा जला देंगे. हमलोगों अपने समाज के बीच नीच जाति के लोगों को नहीं रहने देंगे. विरोध करने पर उक्त सभी लोगों ने चाकू व लाठी-डंडे से हमला कर दिया. बचाने आये पिता व बहन के साथ भी मारपीट की. उसमें बहन मुन्नी कुमारी का हाथ टूट गया. सभी को गंभीर रूप से घायल कर घर में घुस 50 हजार की संपत्ति लूट कर चले गये. उसने यह भी बताया है कि गुरुवार को भी पिता बदरी ठाकुर व उसके साथ उपरोक्त आरोपियों ने मारपीट कर बीस हजार कैश व अन्य समान लूट लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement