मोतिहारी : न्यायालय से केस की पैरवी कर वापस लौट रही उषा देवी को रास्ते में घेर मारपीट की गयी. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना गुरुवार दोपहर छतौनी बाइपास रोड की है. घटना को लेकर पीड़िता ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. उसने पति कुंदन कुमार राम व मकेश्वर राम को आरोपित किया है. दोनों मुजफ्फरपुर जिला के करजा थाना अंतर्गत बड़कागांव बरौना के रहने वाले है. उषा ने पुलिस को बताया है कि कुंदन से उसकी शादी वर्ष 2012 में हुई थी.
शादी के एक साल बाद दहेज के लिए प्रताड़ित कर ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया. तब से मेहसी सेमराघाट मायके में रहती है. घटना को लेकर न्यायालय में ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज करायी. उसी मुकदमे के सिलसिले में गुरुवार को मोतिहारी न्यायालय में आयी थी.पैरवी कर वापस लौटते समय पति व एक अन्य व्यक्ति ने रास्ते में घेर कर मारपीट की.राहगीरों ने बीच-बचाव कर जान बचायी. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए छतौनी थाना भेजा जायेगा.