मोतिहारी : जिले में शुक्रवार को नागपंचमी का पर्व भक्तिभाव से मनाया गया. श्रद्धालुओं ने शिव मंदिरों में नागदेवता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व पूजा-अर्चना कर सुख संपन्नता व समृद्धि की कामना की. वही लोगों ने काल सर्प दोष से मुक्ति को लेकर जलाशयों पर पूजा भी कराया. साथ ही विभिन्न स्थानों पर भक्त नाग के जोड़े के आगे श्रद्धापूर्वक नतमस्तक हुए. इधर, शहर के परांबा शक्तिपीठ, जगदंबा मंदिर, चीनी मिल परिसर स्थित मंदिर, पंच मंदिर आदि शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखने को मिली.
सावन होने के कारण नागपंचमी पर अधिकाधिक संख्या में भोले के भक्तों ने मंदिरों में दर्शन किये. परंपरागत परिधान में सजी महिलाओं ने मंदिरों में नागदेव की प्रतिमा की पूजा-अर्चना कर सौभाग्य की कामना की. पूजा अर्चना को लेकर दिन भर शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में जगह-जगह भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया. एक से बढ़कर एक भक्तिमयी गीतों की प्रस्तुति देकर कलाकारों ने समां बांध दिया.