मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत नंदपुर गांव में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में छह लोग घायल हो गये. घटना को लेकर दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. बंजरिया सिंघिया हिवन के अजय महतो ने पुलिस को बताया है कि संतोष सहनी, बजरंगी सहनी, अशोक सहनी, उमा देवी, सरल देवी सहित अन्य लोगों ने घेर कर मारपीट की. बचाने आये भाई मिथुन कुमार व मां गीता देवी को मारपीट कर घायल कर दिया. घर में घुस पेटी तोड़ नकद, आभूषण सहित करीब 90 हजार की संपत्ति लूट ली.
वही संतोष सहनी ने पुलिस को बताया है कि उसके पुत्र आलोक कुमार का बाइक से अपहरण कर कुछ लोग भाग रहे थे. इस दौरान उमा देवी ने अपहर्ताओं को बाइक सहित पकड़ लिया. इस दौरान आरोपित जंगबहादुर महतो, कृष्णा महतो व अजय महतो ने उमा देवी,अशोक व संतोष को घायल कर फरार हो गये.थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.