27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार थानाध्यक्ष, 15 सीओ तलब

मामला लोक शिकायत निवारण अधिनियम की अवहेलना का मोतिहारी : जिले के चार थानाध्यक्षों व 15 अंचलाधिकारियों को जवाब-तलब किया गया है और एक सप्ताह के अंदर जवाब देने का कहा गया है. उनपर लोक शिकायत निवारण अधिनियम की अनदेखी करने व प्राप्त मामलों के निपटारा में लापरवाही बरतने सहित कई गंभीर आरोप हैं. बीते […]

मामला लोक शिकायत निवारण अधिनियम की अवहेलना का

मोतिहारी : जिले के चार थानाध्यक्षों व 15 अंचलाधिकारियों को जवाब-तलब किया गया है और एक सप्ताह के अंदर जवाब देने का कहा गया है. उनपर लोक शिकायत निवारण अधिनियम की अनदेखी करने व प्राप्त मामलों के निपटारा में लापरवाही बरतने सहित कई गंभीर आरोप हैं.
बीते 19 जुलाई को जिलाधिकारी अनुपम कुमार व पुलिस कप्तान जितेंद्र राणा की संयुक्त बैठक में अब तक निष्पादित व प्राप्त मामलों की समीक्षा की गयी थी.समीक्षा के दौरान चार थानाध्यक्षों व 15 अंचलाधिकारियों का प्रतिवेदन असंतोषजनक पाया गया था.मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पष्टीकरण पूछने का आदेश दिया.जानकारी देते हुए जिला प्रशासन के अाधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सर्वाधिक लंबित मामले इन अधिकारियों के यहां पाया गया.
निवारण पदाधिकारियों के यहां लंबित हैं 550 मामले
लोक निवारण पदाधिकारियों के यहां अभी करीब 550 मामले लंबित हैं.मामलों का निपटारा नही होने से कई तरह की विभागीय परेशानी हो रही है और सरकार की मंशा पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है.लोक प्राधिकार मोतिहारी के यहां सर्वाधिक 50 मामलों के अलावा सुगौली के यहां-27,तुरकौलिया के यहां-18,कोटवा-16,बंजरिया-10,पिपराकोठी-9,नगर थानाध्यक्ष-14,मुफस्सिल थानाध्यक्ष-12,सुगौली थानाध्यक्ष-11,बंजरिया थानाध्यक्ष के यहां तीन व भोपतपुर थानाध्यक्ष के यहां एक मामला लंबित है. इसी तरह से पकड़ीदयाल,चकिया,रक्सौल,व सिकराहना अनुमंडलों के लोक प्राधिकारों के यहां मामले लंबित बताये गये हैं.हर हाल में निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादित कर प्रतिवेदन देने का आदेश दिया गया है.
इनसे स्पष्टीकरण
थानाध्यक्ष- नगर, थानाध्यक्ष-मुफस्सिल, थानाध्यक्ष-सुगौली व पहाड़पुर के अलावा अंचलाधिकारी मोतिहारी, सुगौली, तुरकौलिया, कोटवा, पहाड़पुर, हरसिद्धि, अरेराज, आदापुर, रामगढ़वा, बंजरिया,पकड़ीदयाल, मधुबन, पताही, बनकटवा व घोड़ासहन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें