Advertisement
शातिर अपराधी संतोष सिंह गिरफ्तार!
बेतिया कोर्ट परिसर में बबलू दूबे की हत्या व रक्सौल के स्कूल में फायरिंग का आरोप मोतिहारी : बेतिया कोर्ट परिसर में बबलू दूबे की हत्या व रक्सौल के कैंब्रिज स्कूल परिसर में फायरिंग कर चंपारण में आतंक मचाने वाले शातिर कुणाल का शागिर्द संतोष सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने चकिया […]
बेतिया कोर्ट परिसर में बबलू दूबे की हत्या व रक्सौल के स्कूल में फायरिंग का आरोप
मोतिहारी : बेतिया कोर्ट परिसर में बबलू दूबे की हत्या व रक्सौल के कैंब्रिज स्कूल परिसर में फायरिंग कर चंपारण में आतंक मचाने वाले शातिर कुणाल का शागिर्द संतोष सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने चकिया थाने के माधोपुर गोविंद से बुधवार की सुबह उसे गिरफ्तार किया. उसके पास से पिस्टल व कारतूस बरामद हुआ है. वह कोटवा के जसौलीपट्टी गांव का रहनेवाला है. उसकी गिरफ्तारी के लिए कई महीनों से पुलिस प्रयासरत थी, लेकिन चकमा देकर भाग निकलता था. उसकी गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही है.
पुलिस अब संतोष के सहारे कुणाल सिंह तक पहुंचने के प्रयास में है. पुलिस संतोष की गिरफ्तारी के संबंध में फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. गुप्त स्थान पर रख कर उससे पूछताछ की जा रही है. संतोष पर हत्या, लूट व रंगदारी के दो दर्जन से अधिक मामले विभिन्न जिलों के थानों में दर्ज हैं.
वर्ष 2001 में बलुआ बजार में उत्तर बिहार के चर्चित ठेकेदार ध्रुप सिंह की हत्या में नाम आने के बाद अपराध जगत में चर्चा में आया. इसके बाद से लगातार अपराध पर अपराध करते आ रहा है. पुलिस के अनुसार, संतोष शुरुआती दौर में दबंग विनोद सिंह के लिए काम करता था. विनोद सिंह की हत्या के बाद वर्षों तक अंडरग्राउंड रहा. जब मौका मिला सुपारी लेकर हत्याएं करता रहा. उसकी गिरफ्तारी से कुणाल गिरोह की कमर टूटी है, क्योंकि संतोष ही गिरोह का मास्टरमाइंड था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement