मोतिहारी. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नेपाल के सीमावर्ती तीन जिलों में अपराधी अपनी पहचान बता रंगदारी मांगते हैं और घटना को अंजाम दे फरार हो जाते हैं.
पुलिस विवाद बता घटना को नया मोड़ दे देती है. पूर्वी चंपारण, शिवहर व सीतामढ़ी के अपराधियों का नेटवर्क नेपाल तक है, जहां से अपराधी घटना को अंजाम देने आते है और फिर चले जाते हैं. श्री मोदी बुधवार को छतौनी के किराना व्यवसायी इंद्रजीत जायसवाल की हत्या के बाद परिजनों से मिले. भाजपा नेता लक्ष्मण प्रसाद के आवास पर पत्रकारों से कहा कि मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और पूर्वी चंपारण में अपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं. बावजूद सरकार मौन है. व्यवसायियों को सुरक्षा की मांग उठाते हुए श्री मोदी ने अपराधियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलवाने की मांग उठायी. वर्तमान में आदित्य सचदेवा हत्याकांड, राजवल्लभ यादव आदि चर्चित मामले बेनतीजा हैं.
मौके पर किसान मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह, विधायक रामचंद्र सहनी, प्रमोद कुमार, ई. राणा रंधीर सिंह, सचिंद्र सिंह, श्यामबाबू यादव, अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, लक्ष्मण प्रसाद, सुनिल मणि तिवारी, चंद्रकिशोर मिश्र, अनिल राय, पूर्व विधायक पवन जायसवाल, अमीत कुमार, डॉ लालबाबू प्रसाद, राजा ठाकुर सहित दर्जनों पार्टी नेता थे. जाने के क्रम में श्री मोदी बलुआ के घायल व्यवसायी राज ड्रग से भी घर पर मिले.
मिली है उम्रकैद, बेल पर आया बाहर
शातिर संतोष सिंह को पीपराकोठी मठबनवारी में पंचायत समिति सदस्य दिनेश्वर यादव हत्याकांड में उम्रकैद की सजा हुई है. संतोष के अलावा आधा दर्जन लोगों पर पंचायत समिति सदस्य पति की हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई थी, उसमें न्यायालय ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई है. पिछले साल वह अपील बेल पर जेल से बाहर निकला, उसके बाद कुणाल के साथ मिल कर अपराध करने लगा.
संतोष का आपराधिक इतिहास
वर्ष 2001 में बलुआ चौक पर चर्चित ठेकेदार ध्रुप सिंह की हत्या
2012 में मुफस्सिल थाना क्षेत्र से ट्रक लूट चालक की हत्या
2012 में पीपराकोठी मठबनवारी के पंसस पति की हत्या
2008 में हाजीपुर बैंक लूटकांड में पुलिस ने दबोचा था
2017 में बेतिया कोर्ट कैंपस में बबलू दूबे हत्याकांड में आया नाम
2017 में रक्सौल कैंब्रिज स्कूल परिसर में रंगदारी के लिए फायरिंग
2016 में पीपरा कुंवरपुर पंचायत के मुखिया पुत्र राजकपुर की हत्या