19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास स्वीकृति के बाद भी नहीं हुआ भुगतान

तुरकौलिया (मोतिहारी) : गरीबों को आशियाना उपलब्ध कराने की सरकार की महति योजना प्रखंड क्षेत्र में ग्रामीण आवास सहायकों की उदासीनता के कारण दम तोड़ती नजर आ रही है. वित्तीय वर्ष की समाप्ति व नये वित्तीय वर्ष के प्रारंभ होने के बाद भी ग्रामीण आवास सहायकों की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही […]

तुरकौलिया (मोतिहारी) : गरीबों को आशियाना उपलब्ध कराने की सरकार की महति योजना प्रखंड क्षेत्र में ग्रामीण आवास सहायकों की उदासीनता के कारण दम तोड़ती नजर आ रही है. वित्तीय वर्ष की समाप्ति व नये वित्तीय वर्ष के प्रारंभ होने के बाद भी ग्रामीण आवास सहायकों की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है. माधोपुर, मथुरापुर, रघुनाथपुर व हरिदया पंचायत को छोड़ किसी भी पंचायत में आवास योजना के लाभुकों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है. इसके लिए 30 जून की समय-सीमा निर्धारित थी.

बीडीओ द्वारा कई बार मौखिक व लिखित आदेश जारी किया गया, मगर आवास सहायकों पर इसका असर नहीं हुआ. चार पंचायतों को छोड़ शेष 13 पंचायतों में रजिस्ट्रेशन, जीइओ टैगिंग व बैंक खाते के सत्यापन का काम पूरा नहीं हो सका है. लापरवाही को ले संबंधित आवास सहायकों से 24 घंटे में स्पष्टीकरण देने को कहा है. कहा है कि 17 जुलाई को प्रस्तावित को आवास योजना के लिए विशेष शिविर से पूर्व यदि सभी 765 लाभुकों को आवास की स्वीकृति व प्रथम किस्त का भुगतान नहीं होता है तो इसकी सारी जिम्मेवारी आवास सहायक व आवास पर्यवेक्षक की होगी.

प्रखंड में 1202 आवास वितरण का था लक्ष्य : प्रखंड क्षेत्र में कुल 1202 आवासों का लक्ष्य निर्धारित था. इसमें आवास देने योग्य मात्र 765 ही है. अनुसूचित जाति कोटे की प्राथमिकता सूची में से 437 परिवारों को हटाने का प्रस्ताव है, लेकिन ऐसे परिवारों को प्राथमिकता सूची से विलोपित भी नहीं किया गया. वहीं मात्र 484 लाभुकों का ही जियो टैगिंग व रजिस्ट्रेशन हो पाया है. यहां बता दें कि माधोपुर पंचायत में 81, मथुरापुर में 37, रघुनाथपुर में 41, चरगाहा 85, हरदिया में 16, बेलवा राय में 78, बिजुलपुर में 100, सपही में 101, जयसिंहपुर पूर्वी में 58, जयसिंहपुर दक्षिणी में 73, शंकरसरैया उतरी में 78, शंकर सरैया दक्षिणी में 32, जयसिंहपुर उतरी में 111, तुरकौलिया पूर्वी में 46, तुरकौलिया पश्चिमी में 117, तुरकौलिया मध्य में 55 आवास बनाये जाने का लक्ष्य है, जिसमें कुल 765 मकान बनाये जाने योग्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें