तटबंधों पर तैनात किये गये 269 जवान
Advertisement
नावों पर एक साथ नहीं चलेंगे लोग व जानवर
तटबंधों पर तैनात किये गये 269 जवान मोतिहारी : संभावित बाढ़ को ले जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने होमगार्ड के जवानों को पूरी तरह से तैयार रहने व अपने कर्तब्यों के प्रति सजग रहने का निर्देश दिया है.शहर के नगर भवन के प्रांगण में आयोजित ब्रिफिंग में डीएम ने बाढ़ एवं सुरक्षा को ले हई अहम […]
मोतिहारी : संभावित बाढ़ को ले जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने होमगार्ड के जवानों को पूरी तरह से तैयार रहने व अपने कर्तब्यों के प्रति सजग रहने का निर्देश दिया है.शहर के नगर भवन के प्रांगण में आयोजित ब्रिफिंग में डीएम ने बाढ़ एवं सुरक्षा को ले हई अहम निर्देश दिये. जल स्तर पर विशेष नजर रखने व बाढ़ आने के बाद चलने वालों नावों की निगरानी करने का आदेश दिया. कहा कि बगैर निबंधन के नाव किसी भी सूरत में नहीं चलेंगे.नाव की क्षमता क्या होगी उसी के अनुसार,लोग बैठेंगे.
पशु व मनुष्य एक साथ नाव पर नहीं चढ़ेंगे.269 होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है. बताया कि प्रत्येक एक किलोमीटर पर एक जवान तैनात रहेंगे और अपने-अपने कर्तव्य क्षेत्र पर नजर रखेंगे. उन्होंने किसी भी तरह की लापरवाही नही बरतने की हिदायत दी और कहा कि शिकायतें मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.कोई असामाजिक तत्व कहीं से तटबंध को नही काटे,इस पर खास ध्यान रखने का आदेश दिया. चम्पारण तटबंध पर 90 व सिकराना पर 129 होमगार्ड को तैनात किया गया है. मौके पर आपदा के प्रभारी पदाधिकारी मनोज कुमार,डीपीआरओ विजयेंद्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डीएम ने बाढ़ आने के बाद कई एहतियाती कदम उठाने व उसकी निगरानी करने का आदेश दिया.कहा कि बाढ़ आने के बाद छोटे-छोटे बच्चे पानी में स्नान करते हैं और नदी की धारा में बह जाते हैं.इसलिए कोई बच्चा स्नान नहीं करे, इस पर ध्यान रखने का आदेश दिया और इसके लिए जनसमूह को जागरूक करने को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement