11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेलमेट पहन कर कर्मचारी कर रहे काम

अरेराज : प्रखंड कार्यालय का जर्जर भवन हादसे को निमंत्रण दे रहा है. सहमे कर्मचारी हेलमेट पहन कर काम कर रहे हैं. कर्मियों की मानें, तो एक ओर कार्यालय कार्य का दबाव रहता है, वहीं दूसरी ओर छत गिरने का डर रहता है. पिछले तीन दिनों में हुई बारिश से छत में रिसाव होने लगा […]

अरेराज : प्रखंड कार्यालय का जर्जर भवन हादसे को निमंत्रण दे रहा है. सहमे कर्मचारी हेलमेट पहन कर काम कर रहे हैं. कर्मियों की मानें, तो एक ओर कार्यालय कार्य का दबाव रहता है, वहीं दूसरी ओर छत गिरने का डर रहता है. पिछले तीन दिनों में हुई बारिश से छत में रिसाव होने लगा है. इससे सभी कर्मी दहशत में हैं. स्थिति यह है कि इस कारण लोग भी कार्यालय आने से कतराने लगे हैं.

ग्रामीण सुंदर पासवान ने बताया कि वृद्धापेंशन में गड़बड़ी की सुधार के लिए आये हैं, लेकिन कर्मियों को हेलमेट पहन कर काम करते देख वापस लौट गये. वहीं, सुंदरी देवी ने कहा कि इंदिरा आवास की दूसरी किस्त के लिए आयी थी. लेकिन कार्यालय में छत से पानी टपकने के कारण किसा कर्मी ने उनकी सुधि नहीं ली.
प्रखंड सहायक कर्मी ललन कुमार ने बताया कि घर से कार्यालय आने के बाद से ही अनहोनी को लेकर डर सताने लगता है. सहायक डाबर ने कहा कि जिस भवन को भवन विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा एक वर्ष पूर्व परित्यक्त घोषित कर दिया गया, उसमें कार्य करना जान जोखिम में डालना है.
बदहाल भवन को ले जिला प्रशासन को लिखा जा चुका है पत्र : एक वर्ष पूर्व छत का प्लास्टर गिरने से आरटीपीएस कार्यालय के दो कर्मी जख्मी हो गये थे. वहीं, कंप्यूटर भी क्षतिग्रस्त हो गया था. मामले को लेकर बीडीओ ने जिला प्रशासन से पत्राचार किया, जिसके आलोक में भवन विभाग के कार्यपालक अभियंता ने प्रखंड व अंचल कार्यालय की जांच कर भवन जल्द खाली करने की बात कही थी. कार्यालय सूत्रों की मानें, तो जर्जर भवन को लेकर कई बार प्रशासन को पत्र भेजा गया, लेकिन कोई आदेश नहीं मिलने से जान जोखिम में डाल कर कार्य करना पड़ता है.
अरेराज प्रखंड कार्यालय का मामला
एक वर्ष पूर्व कार्यालय भवन को किया जा चुका है परित्यक्त घोषित
कई बार छत का प्लास्टर गिरने से कर्मी हो चुके हैं जख्मी
बारिश में छत टपकने से फाइलें भी नहीं हैं सुरक्षित
कार्यालय व आवास भवन जर्जर हो चुका है. इस संबंध में जिला को कई बार अवगत कराया जा चुका है. जिले से निर्देश नहीं मिलने के कारण जर्जर भवन में कार्यालय चलाया जा रहा है.
अमित कुमार पांडेय, बीडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें