रक्सौल : प्रखंड परिसर स्थित बीआरसी भवन के सभागार में शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की एक बैठक बीआरपी हृदेश कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते बीआरपी श्री कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम स्वच्छ पेयजल निश्चय अभियान के तहत राज्य के फ्लोराइड, आर्सेनिक एवं आयरन से प्रभावित पंचायतों की जानकारी रखनी है. वही जल प्रदूषण से होने वाली बीमारी व उनसे बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी.
वहीं उन्होंने कहा कि विद्यालयों में चल रही छात्रों के लाभुक योजनाओं के वितरण के लिए सभी छात्र का खाता खुलवाना सुनिश्चित करें व आधार से लिंक करने का निर्देश दिया. वहीं सर्वशिक्षा अभियान से प्राप्त राशि, पोशाक राशि, पुस्तक राशि, विद्यालय विकास की राशि, अनुदान या मरम्मत रखरखाव की राशि जो भी एचएम के द्वारा उठाव किया गया है, उसकी उपयोगिता प्रमाणपत्र एक सप्ताह के अंदर बीआरसी कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया.
वहीं एमडीएम प्रभारी सुजीत कुमार ने कहा कि किसी परिस्थिति में एमडीएम बंद नहीं होनी चाहिए. एमडीएम बनाते समय गुणवत्ता का ख्याल रखने का विशेष निर्देश दिया गया. मौके पर सीआरसीसी राजेश कुमार प्रसाद, विनय कुमार सिंह, शिक्षक मणिंद्र सिंह, मंजू कुमारी, अभय किशोर यादव, अनीता कुमारी, विनीता कुमारी, विजय साह, शबनम कुमारी, नंदलाल साथी, रानी कुमारी, अरुण कुमार सिंह, अनुराग बिहारी श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद थे.