मधुबन : नक्सल प्रभावित मधुबन में खुलने वाला कपड़ा बैंक पूर्वी चंपारण के लिये मिशाल होगी. कोई भी गरीब बिना कपड़ा का नहीं रहे इसके लिये श्री कृष्ण गौशाला में पूर्व से निर्मित भवन में कपड़ा बैंक खुलेगा. उद्घाटन 10 जुलाई को होगा, जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में है. कपड़ा बैंक का ब्लू प्रिंट पकड़ीदयाल एसडीओ शैलेश कुमार ने तैयार किया है. मधुबन में खुलने वाला पूर्वी चंपारण का पहला कपड़ा बैंक होगा. इस बैंक का उद्देश्य जरूरत मंद गरीब परिवारों के सदस्यों को कपड़ा उपलब्ध कराना है. ताकि कोई भी व्यक्ति बिना कपड़ा के नहीं रह सके.
Advertisement
मधुबन में खुलेगा कपड़ा बैंक
मधुबन : नक्सल प्रभावित मधुबन में खुलने वाला कपड़ा बैंक पूर्वी चंपारण के लिये मिशाल होगी. कोई भी गरीब बिना कपड़ा का नहीं रहे इसके लिये श्री कृष्ण गौशाला में पूर्व से निर्मित भवन में कपड़ा बैंक खुलेगा. उद्घाटन 10 जुलाई को होगा, जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में है. कपड़ा बैंक का ब्लू प्रिंट पकड़ीदयाल […]
जन सहयोग से किया जायेगा कपड़ा संग्रह : जनसहयोग से कपड़ा संग्रह किया जायेगा. जिन परिवारों में पुराने अच्छे कपड़े कोई नहीं पहनते है. उन कपड़ों स्वेच्छा से लेकर कपड़ा बैंक में जमा कराया जायेगा. इसके अलावे जो व्यक्ति कोई नया कपड़ा दान करना चाहेगा. उसका भी कपड़ा लेकर जमा किया जायेगा. पुरानी कपड़ों को धुलवाने व आयरन करने के बाद पालीथिन में पैंक करके रखा जायेगा. ताकि जरूरत मंद के बीच वितरित होगी. जिसके लिये पहले से कोई आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी.
प्रत्येक गुरुवार को खुलेगा बैंक : कपड़ा बैंक का संचालन प्रत्येक गुरुवार को होगा. जरूरत मंद गरीब व्यक्ति गुरुवार को कार्यालय में जाकर अपना नाम पता लिखाकर कपड़ा ले सकते है, जिसका शुल्क नहीं लगेगा. कपड़ा दान करने वाले व कपड़ा लेने वाले दोनो के नाम एक रजिस्ट्रर पर अंकित रहेगा, जिसका संचालन श्री कृष्ण गौशाला कमिटी करेगी. संस्था के पदेन अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी ही होते है, जिसकी जिम्मेवारी कमेटी के अन्य सदस्यों को दी जायेगी.जिसका कार्यालय मधुबन मलंग चौक स्थित श्री कृष्ण गौशाला में निर्मित भवन होगा.
क्या कहते हैं एसडीओ : पकड़ीदयाल एसडीओ शैलेश कुमार ने बताया कि कपड़ा बैंक उदेश्य जरूरत मंदो को कपड़ा उपलब्ध कराना है. किसी कारणवश कपड़ा उपलब्ध नहीं हो नहीं हो पाता है. वैसे व्यक्तिओं को नि:शुल्क कपड़ा उपलब्ध कराना है. कपड़ा सभी आयु वर्ग महिला व पुरुष के लिये उपलब्ध रहेगा.
जरूरतमंद गरीबों के बीच नि:शुल्क होगा कपड़ा का वितरण
एसडीओ ने तैयार किया ब्लू प्रिंट, गौशाला कमेटी करेगी बैंक का संचालन
10 जुलाई को होगा कपड़ा बैंक का उद्घाटन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement